Sunday, Oct 01, 2023
-->
doors-of-zoo-closed-by-corona

कोरोना से बंद हुए चिडियाघर के दरवाजे

  • Updated on 1/4/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। चिडियाघर में धीरे-धीरे पर्यटकों का तांता लगने लगा था। चिडियाघर के नए मेहमानों को देखने के लिए वीकेंड पर पशुप्रेमियों व बच्चे बडी संख्या में आ रहे थे कि कोरोना ने चिडियाघर के दरवाजों को दोबारा बंद करवा दिया है। जिन लोगों ने बुधवार को पहले स्लाॅट के लिए आॅनलाइन टिकट खरीद लिए थे सिर्फ वहीं पर्यटक चिडियाघर का धूम पाएंगे। जब तक अगला आदेश जारी नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन के लिए चिडियाघर बंद रहेगा। जू की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
बुक क्लब से चाइल्ड केयर संस्थानों के बच्चों में पढने की बनेगी आदत

मंगलवार से रोकी गई आनलाइन टिकट बुकिंग
चिडियाघर प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को सुबह 11 बजे तक आॅनलाइन टिकट की बुकिंग को बंद कर दिया गया है। गुरूवार से पूरी तरह दिल्ली चिडियाघर को बंद कर दिया गया है। हालांकि बडी संख्या में लोगों ने आने वाले दिनों की आॅनलाइन एडवांस टिकट बुक की हुई थी। ऐसे में देखना यह है कि जिन पर्यटकों ने आॅनलाइन टिकट बुक करवाई थी उनके पैसे चिडियाघर प्रशासन द्वारा रिफंड किया जाता है या नहीं।
स्वाति ने लिखा, राज्यसभा के सभापति को पत्र

बंद हो सकती हैं ऐतिहासिक इमारतें
दिल्ली में कोरोना के मामले बढते देख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भी जल्द ही ऐतिहासिक इमारतों को पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला ले सकता है। वैसे भी वीकेंड पर ऐतिहासिक इमारतों को देखने वालों की भीड रहती है और वीकेंड पर दिल्ली में कफ्र्यू के चलते लालकिला, कुतुबमीनार, पुराना किला व अन्य स्मारक पर्यटक वैसे भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि अभी तक एएसआई ने आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है लेकिन आॅफलाइन टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.