Thursday, Mar 30, 2023
-->
dr harsh vardhan said that coronavirus will spread rapidly in june sohsnt

देसी किट से होगी अब कोरोना की जांच, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- जून महीना होगा संक्रमण का पीक

  • Updated on 5/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना महामारी से चल रही जंग में एक नई उम्मीद जगी है। विदेश जांच किट पर निर्भरता अब खत्म होगी और जांचे देसी किट से हुआ करेंगी। इससे न केवल जांच की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि रिजल्ट की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

घटिया किट भारत को सप्लाई की चीन ने
कोरोना की जांच के लिए अब तक चीन से टेस्ट किट्स आयात की जा रही थी। चाहे रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट हो या फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट किट, दूसरे देशों पर ही निर्भरता थी। इसी निर्भरता का फायदा लेते हुए चीन की कंपनी ने घटिया किट भारत को सप्लाई कर दी थी। इसकी जांच चल रही है लेकिन इससे एक सबक भी मिला। विदेश से खरीदी जाने वाली हर वस्तु गुणवत्तायुक्त हो, ऐसा जरूरी नहीं। इसलिए भारत में ही आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के निर्माण को मंजूरी दी गई।

कोरोना के लिए बनाई थी दवा लेकिन खुद पर ही किया टेस्ट, अस्पताल पहुंचते ही हुई डॉक्टर की मौत

रैपिड एंटी बॉडी किट्स का निर्माण कर रही हैं भारतीय कंपनियां 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया कि बड़ी संख्या में भारतीय कंपनियां आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटी बॉडी किट्स का निर्माण कर रही हैं और जल्द ही सस्ती दरों पर ये बाजार में उपलब्ध होंगी। वहीं पीपीई किट और एन-95 मास्क भी बनाए जा रहे हैं। वैंटीलेटर भी बड़ी संख्या में बन रहे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- भारत में लॉकडाउन की जरुरत ही नहीं थी, Watch Exclusive Interview

देसी टेस्ट किट से ही होगी कोरोना की जांच
उन्होंने कहा कि अब देसी टेस्ट किट से ही कोरोना की जांच होगी। उन्होंने वैक्सीन के भी जल्द निर्माण की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं तैयार हो जाती, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे प्रभावी वैक्सीन है।

भारत में कोरोना संकट को कम करेगी फेवीपिरवीर दवा! शुरू हुआ देश में दवा का ट्रायल

80 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं देश में
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस वक्त ज्यादा से ज्यादा जांच होने और सोशल कांटेक्टिंग के चलते मरीजों का संख्या बढ़ रही है। उन्होंने आज 80 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं। टेस्टिंग के मामले में दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं।

उन्होंने जून को कोरोना महामारी के संक्रमण का पीक समय बताते हुए कहा कि इसके बाद यह न केवल स्थिर हो जाएगा, बल्कि धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं आशावादी हूं और यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि कोरोना की जंग में निर्णायक विजय हासिल होगी।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.