Monday, Oct 02, 2023
-->
drive-in-vaccination-for-45-plus-in-noida-begins-kmbsnt

ड्राइव-इन वैक्सीनेशन शुरू करने वाला यूपी का पहला शहर बना नोएडा

  • Updated on 5/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नोएडा जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सोमवार से नई शुरुआत की गई। नोएडा यूपी का पहला शहर बन गया है जहां ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है। यहां जाकर 45 से अधिक आयु के लोग कार में बैठे-बैठे ही कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।

पार्क प्लस व डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है। इस सुविधा से दोनों शहरों में लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच गए। पहले दिन drive-thru वैक्सीनेशन के जरिए दोनों सेंटर्स पर डीएलएफ मॉल सेंटर पर 93 और स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेंटर पर 83 लोगों ने पहली डोज लगवाई।

दिल्ली में राहत! Corona केस में आई कमी तो रिकवरी में हुआ सुधार

बढ़ेगी वैक्सीनेशन की रफ्तार
बाकी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोग कई कारणों से नहीं पहुंच सके। लोग कार व बाइक से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा था। वैक्सीन का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला। गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए ड्राइव-इन सेंटर शुरू किए गए हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी एक-एक ड्राइव-इन सेंटर चलाया जा रहा है। सोमवार की सुबह से इन दोनों केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्टार्ट हो गया, जिसके लिए रविवार को स्लॉट बुकिंग ओपन की गई थी। महज 16 मिनट में पूरे स्लॉट की बुकिंग हो गई। इन दोनों सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन हो रहा है।

सुशील कुमार की खोज तेज, दिल्ली पुलिस ने रेसलर पर घोषित किया 1 लाख का इनाम

वैक्सीनेशन पूरी तरह से निशुल्क
डीएम ने बताया कि यह वैक्सीनेशन पूरी तरह से निशुल्क किया जा रहा है। ड्राइव-इन वैक्सीनेशन  करवाने जाने वालों के लिए नाम, जन्मतिथि,मआयु मोबाइल नंबर और एक आईडी कार्ड का विवरण देना होगा। कार में टीकाकरण के बाद टीकाकरण वाले व्यक्ति को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में अपनी कार में इंतजार करना होगा । आवश्यक चिकित्सा सहायता के लिए कार का हॉर्न बजाना होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.