Monday, Oct 02, 2023
-->
driving-license-will-be-available-at-home-in-a-week

एक हफ्ते में घर पर मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस 

  • Updated on 6/16/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर पर एक हफ्ते के भीतर मिल जाए इसके प्रयास में परिवहन विभाग जुट गया है। अभी एक हफ्ते से अधिक का समय ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में लग रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया परिवहन विभाग में होती है। उसके बाद डीएल प्रिंट होकर लखनऊ से आवेदक के घर पर पहुंचता है। इस प्रक्रिया में एक हफ्ता और से अधिक समय लग जाता है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि प्रयास है कि लोगों को एक हफ्ते के भीतर ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाए। इसके लिए परिवहन मुख्यालय की ओर से डीएल प्रिंट कर भेजने वाली कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। कई लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस की जल्द आवश्यकता होती है। ऐसे में उन्हें इससे राहत मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.