Wednesday, Sep 27, 2023
-->
drone-or-telescopic-gun-could-have-killed-pm-modi-giriraj-singh-rkdsnt

ड्रोन या टेलीस्कोपिक बंदूक से हो सकती थी पीएम मोदी की हत्या: गिरिराज सिंह 

  • Updated on 1/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की चूक को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज दावा किया और कहा कि प्रधानमंत्री की ‘‘ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी हत्या’’ की जा सकती थी।     

अखिलेश ने पूछा- PM मोदी पंजाब रैली के मंच पर जाते और खाली कुर्सियां देखते तो...

 

उल्लेखनीय है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। 

‘बुली बाई ऐप’ के आरोपी छात्र को मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज ने किया निलंबित

सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घटना से संबंधित एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इन्हें देखकर ‘‘साजिश’’ का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे फ्लाईओवर के प्रधानमंत्री को रोका गया। उन्होंने कहा, ‘‘जांच सही से हो और कोई साजिशकर्ता बच नहीं पायें।’’ 

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अमरिंदर के साथ BJP पर जमकर बरसे सिद्धू

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पीएम को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं यह साजिश थी..महादेव की कृपा से बच गए। इसकी उच्चस्तरीय सही जांच होगी तो यह साकाशि पंजाब के सीएम ऑफिस तक ही बल्कि उनके तार ऊपर तक जुड़ेंग़े। ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी हो सकती थी।’’ ज्ञात हो कि इस घटना के लिए भाजपा पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। 

सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी 2021 के लिए काउंसलिंग शुरू करने की दी इजाजत

comments

.
.
.
.
.