Saturday, Dec 09, 2023
-->
drone pilot will also now have a course in gautam buddha university

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में ड्रोन पायलट का भी अब होगा कोर्स

  • Updated on 4/23/2022


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ दिल्ली-एनसीआर  में ड्रोन उड़ाने की चाह रखने वाले के लिए अब ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में ड्रोन पायलट का कोर्स कराने की तैयारी की जा रही है। डीजीसीए ने देश की कई फ्लाइंग अकादमी को ड्रोन पायलट तैयार करने की मान्यता दी है। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जेबीयू)में जल्द ही शॉर्ट टर्म कोर्स का आयोजन करेगी। यहां के इच्छुक छात्र जल्द ही ड्रोन से जुड़े तीन कोर्स कर सकेंगे। यह शॉर्ट टर्म कोर्स होंगे। कोर्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ड्रोन टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। इंफारमेंशन टेक्नोलॉजी विभाग के 150 छात्रों ने ड्रोन से जुड़े कोर्स करने की इच्छा जताते हुए जीबीयू में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
जीबीयू से मिली जानकरी के अनुसार यूनिवर्सिटी ड्रोन से जुड़े तीन तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स कराएगी। यह कोर्स ड्रोन डिजाइनिंग एंड मेन्युफैक्चरिंग, ड्रोन टेक्नीशियन और ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के होंगे। यह तीनों ही कोर्स 2 से 6 महीने तक के होंगे। इंफारमेंशन टेक्नोलॉजी विभाग के 150 छात्रों ने ड्रोन से जुड़े कोर्स करने की इच्छा जताते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है। जल्द ही यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, यूनिवर्सिटी ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डिवीजन कारपोरेशन के स्किल सेट काउंसिल से इंस्ट्रूमेंट्स ऑटोमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन के लिए एक अनुबंध किया है। वहीं ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ओमनी प्रेजेंट रोबोटेक से भी अनुबंध कर लिया लिया गया है।
डॉयरेक्टर जनरल सिविल एविएशन के मुताबिक ड्रोन उड़ाने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और जब भी आप ड्रोन उड़ाएंगे तो फ्लाइंग का वक्त, लोकेशन और कितनी ऊंचाई पर ड्रोन उड़ेगा यह बताना होगा। डीजीसीए ने देश की कई फ्लाइंग अकादमी को ड्रोन पायलट तैयार करने की मान्यता दी है। इन्हीं के सर्टिफिकेट के आधार पर ड्रोन पायलट को कहीं भी नौकरी मिलेगी या फिर वो खुद का बिजनेस भी कर सकता है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.