Tuesday, Sep 26, 2023
-->
DTC buses should be given to public schools as before: Jain

पब्लिक स्कूलों को दी पहले की तरह ही दी जाएं डीटीसी बसें : जैन

  • Updated on 9/7/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार पब्लिक स्कूलों को मिलने वाली दिल्ली परिवहन निगम की बसों को स्कूल खुलने के बाद भी नहींं दे रही है यह फैसला किसी भी हालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। यह बात मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कही।

चौथे सत्र की जेईई मेन्स परीक्षा की आंसर की जारी

बसें न देने की स्थिति में स्कूलों को मिले 1 साल का समय
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अगर दिल्ली सरकार को परिवहन निगम की लगी बसें स्कूलों से हटानी हैं तो स्कूलों को एक वर्ष का समय देना होगा। ताकि स्कूल तब तक नई स्कूल बसें खरीद सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पब्लिक स्कूलों में परिवहन निगम द्वारा पहले बसें मुहैया कराई जाती थीं जो सुबह 8 बजे से पहले और दोपहर में एक और दो बजे के बीच इस्तेमाल की जाती थीं।

दिल्ली के छात्र बनेंगे उद्यमी! सरकारी स्कूलों में आज से बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू

सरकार जो बसें पब्लिक स्कूलों को देती है उसका सरकार को पैसा मिलता है 
उस समय में यात्रियों की बहुत ज्यादा मारामारी दिल्ली की सड़कों पर नहीं होती। इस दौरान पब्लिक स्कूलों के बच्चों को बसों से लाभ होता है वहीं दिल्ली सरकार को भी किमी.के हिसाब से इसकी आमदनी होती है। दिल्ली सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

comments

.
.
.
.
.