Thursday, Sep 28, 2023
-->
du-admission-due-to-the-impact-of-lok-sabha-elections-du-advanced-the-admission-date

DU Admission: लोकसभा चुनाव का असर, DU ने आगे बढ़ाई एडमिशन की तारीख

  • Updated on 5/20/2019

नई दिल्ली/डिजिटल। Delhi University में एडमिशन लेने वाले छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। पूर्व में उपलब्ध जानकारी के अनुसार डीयू में दाखिले की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होनी थी। लेकिन डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के द्वारा दि गई जानकारी के अनुसार अब आवेदन फॉर्म केवल अगले सप्ताह के मध्य में उपलब्ध करवाए जाएंगे।

आवेदन फॉर्म पहले 20 मई आने थे, वहीं शनिवार को डीयू के प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणामों के कारण गुरुवार से पहले फॉर्म जारी नहीं किए जा रहे है।  बता दें, लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में अब आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इस पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, दरअसल यह आवेदन प्रक्रिया मई की शुरुआत में शुरू होनी थी, लेकिन "प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो पायी है"।

Image result for d u students

प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग शुरू होगी साथ ही उन्होंने कहा पीजी कोर्सेज के लिए फॉर्म 21 मई तक निकाले जा सकते हैं। हालांकि अगले दो-तीन दिनों में मास्टर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि ज्यादातर यूजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, विश्वविद्यालय बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), बीटेक जैसे कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

Image result for d u students

(आईटी और मैथमेटिकल इनोवेशन), बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, 5-वर्षीय पत्रकारिता कोर्सेज भी शामिल होंगे। बता दें पिछले साल, प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.