नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या को बढ़ाकर 5221 कर दिया है। आईसीयू बेड की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 5 सरकारी अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़कर भी बेड की संख्या बढ़ाई गई है।
इसके अलावा 23 निजी अस्पतालों से करीब दो दर्जन होटल और बैंक्विट हॉल को जोड़कर 2112 बेड का इंतजाम किया गया है। इन होटलों में दूसरे चरण में 282 और बेड बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एलएनजेपी अस्पताल में 1500, जीटीबी अस्पताल में 1500 बेड कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध हैं।
दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, तीन जेलों के 60 कैदी व 11 कर्मचारी संक्रमित
कहां कितने बेड्स उपलब्ध राजीव गांधी अस्पताल में 650, बीएचके अस्पताल में 200, बुराड़ी अस्पताल में 450, अंबेडकर अस्पताल में 200, डीडीयू अस्पताल में 200, डीसीबी अस्पताल में 213, एसजीएम अस्पताल में 48, एडीजी अस्पताल में 60 और एसआरसी अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इन 11 अस्पतालों में बेड की संख्या 5221 पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़ा इसके साथ ही दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़कर बेड की संख्या बढ़ाई गई है। लोकनायक अस्पताल के साथ शहनाई बैंक्विट हॉल और राउड एवेन्यू स्कूल को जोड़ दिया गया है। शहनाई बैंक्विट हॉल में 120 और राउड एवेन्यू स्कूल में 120 बेड क्षमता होगी।
CBSE Board Exam: मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को भी किया जाए प्रमोट
इन अस्पतालों में जोड़े गए बैंक्वेट हॉल इसी प्रकार बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में ग्रैंड उत्सव बैंक्विट हॉल को जोड़ा गया है। जिसमें 75 बेड उपलब्ध हैं। दीपचंद बंधु अस्पताल मोजैक सैंडोज बैंक्वेट हॉल को जोड़ा गया है जहां 250 बेड की क्षमता है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स को जोड़ा गया है। जहां 200 बेड की क्षमता है।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के साथ गोल्डन बैंक्विट हॉल को जोड़ा गया है। यहां 110 बेड का इंतजाम किया गया है। इन बैंक्वेट हॉल की कुल क्षमता 875 बेड की है। अस्पतालों का दायित्व है कि वह यहां पर डॉक्टर उपलब्ध करवाएं।
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल
मोदी डिग्री मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर...
हाई कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल का सवाल- क्या देश को PM की शैक्षणिक...
पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया...
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...