Wednesday, Mar 29, 2023
-->
due-to-phase-3-the-work-of-metro-phase-4-delayed-not-approved-by-the-central-government

फेज-3 के कारण अटका मेट्रो फेज-4 का काम, केंद्र सरकार से नहीं मिली मंजूरी

  • Updated on 2/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वर्ष दिल्ली मेट्रो फेज तीन के विस्तार रूटों के पूरा होने के बाद ही फेज चार के छह कॉरीडोर का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। फेज चार को लेकर दिल्ली सरकार से हरी झंडी के बाद केंद्र सरकार ने अभी तक सहमति नहीं दी।

दो वर्ष से अधिक लेट चल रहे फेज चार के शुरू होने में अभी और देरी आएगी। बताते हैं कि मेट्रो प्रोजेक्ट चार को लेकर जापानी बैंक से लिए जाने वाले लोन की भरपाई कैसे होगी इस बारे में दिल्ली और केंद्र में सहमति नहीं बन पा रही है।

उद्घाटन समारोह में बोले केजरीवाल- PM मोदी- अमित शाह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा

किसी कारणवश दिल्ली मेट्रो द्वारा लोन वापसी में डिफाल्टर साबित होने की स्थिति में केंद्र व दिल्ली सरकार पर पडऩे वाले बोझ को लेकर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं कहा है। 

केजरीवाल के खिलाफ गोयल ने छेड़ा ढोल आंदोलन, झुग्गी बस्ती में चलाया अभियान

बताते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा भले ही फेज चार को लेकर अनुमति दे दी गई हो लेकिन इसमें वित्तीय मंजूरी को लेकर नई मेट्रो पॉलिसी का कोई जिक्र नहीं है। जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली मेट्रो द्वारा लोन वापसी में दिक्कत होने की स्थिति में इसकी भरपाई दिल्ली व केंद्र द्वारा बराबर होनी चाहिए। 

सफदरजंग मकबरे के Renovation को मिली हरी झंडी, ASI खर्च करेगा 45 लाख

उल्लेखनीय है कि फेज चार के छह कॉरिडोर से 10 लाख यात्रियों के जुडऩे की बात कही गई है। नियमानुसार फेज चार का काम 2016 से 2021 तक पूरा होना था लेकिन अब 2025 तक इसके पूरा होने की बात कही जा रही है।

फेज तीन के अधूरे पड़े विस्तार रूट

  • पिंक लाइन के मयूर विहार पॉकेट वन-त्रिलोकपुरी सेक्शन 
  • द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर (4.295 कि.मी.)
  • नोएडा सेक्टर-32 से नोएडा-62 (6.675 कि.मी.) 
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.