Wednesday, May 31, 2023
-->
During lockdown these mobile apps are very useful for you PRSGNT

लॉकडाउन में घर बैठे ही करें इन यूजफुल सुपर एप को एंजॉय, बोर न होने की गारंटी!

  • Updated on 3/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी ने संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया। जिसके बाद लोग अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। इस दौरान अगर उनका कोई साथी है तो वो है उनका स्मार्टफोन।

लॉकडाउन के दिनों में लोगों के पास अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से बात करने के अलावा अगर कोई काम बचता है तो वो है अपने मोबाइल फोन पर देर तक एप्स में बिजी रहना। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे एप्स इन्फॉर्मेशन, जो लोकडाउन के दौरान आपके बहुत काम आएगी। आइए जानते हैं इन मोबाइल एप्स के बारे में...

कोरोना वायरस से निपटने के लिए Paytm ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है पूरा मामला

 

ऑनलाइन म्यूजिक एप
लॉकडाउन के दौरान आप कितना लेट कर या बैठ कर टीवी देख सकते हैं? शायद एक या दो घंटे! उसके बाद आप बोर होने लगता हैं। ऐसे में अगर आप अपने फोन पर म्यूजिक एप जैसे जियो सावन या फिर स्पॉटीफाई डाउनलोड करते हैं तो इसके जरिए नए-नए गानें और मूड के अनुसार एल्बम सोंग भी सुन सकते हैं। स्पॉटीफाई खास तौर से मूड के अकार्डिंग आपको सोंग सजेस्ट करता है। बस इन एप्स के बेहतर इस्तेमाल के लिए आपके पास सॉलिड स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन जरुर होना चाहिए।

Corona virus के दौरान Jio ने किया बड़ा ऐलान, Free में मिलेंगी ये सर्विस

फिटनेस एप
कोरोना वायरस की वजह से जिम फ्रीक लोग भी घर बैठने को मजबूर हो गए हैं। लॉकडाउन में जिम बंद होने के बाद लोग घर पर रहते हुए कसरत कर रहे हैं। तो वहीँ, जिन लोगों को उनके बिजी शेड्यूल कि वजह से जिम जाने का टाइम नहीं मिल पता था वो अब फिटनेस एप के जरिए इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ये एप्स आपको योग भी सिखा सकते हैं। कुछ एप्स आपको इसके साथ डाइट कंट्रोल भी बता सकती हैं। बस आपको बेस्ट आप्शन सेलेक्ट करना है।

ऐसे पढ़ें Whatsapp में डिलीट हुए Messages,ये है हैरान कर देने वाली Trick

डॉक्टर एप
कोरोना वायरस से अपना बचाव करने के लिए जानकर लोग 1mg, Practo और Ask Apollo जैसे डॉक्टर एप का इस्तेमाल करते हैं। ये एप स्पेशलिस्ट डॉ। के मशवरे के साथ, मुफ्त और पेड कंसल्टेशन की फैसिलिटी देते है। वहीं, दूसरी तरफ मेडिसिन मांगने के लिए 1mg और netmeds पर आर्डर किये जा सकते हैं।

अगर Pan Card पर गलत हो गया है नाम, तो जल्द करें ये काम

ग्रोसरी एप
वैसे तो जो लोग हफ्ते भर बिजी रहते हैं वो ऑनलाइन शोपिंग ही प्रिफर करते हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद ज्यादातर लोग घर बैठे सामान आर्डर करने को भी मजबूर हैं। हालांकि राशन आदि जैसी वस्तुएं आपके लोकल मार्किट की दुकानों पर भी मिलती रहेंगी लेकिन फिर भी अगर आप घर से बाहर निकले बिना ही सामान मंगवाना चाहते है, तो आप ग्रोसरी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स पर कई सेक्शन के अकार्डिंग लगभग हर सामान मिलता है। जिसमें दूध, ब्रेड, बटर जैसी चीजें भी शामिल हैं। बता दें, लॉकडाउन में ऑनलाइन की सेवा सरकार ने फिलहाल रोकी हुई है।

जानिए किस तरह आप बस चंद मिनटों में WiFi की Speed को बड़ा सकते है,ये है आसान तरीका

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप
मूवी, म्यूजिक, योग, कुकिंग आदि से अगर आप बोर हो गए तो आपके लिए फिर आप ऑनलाइन गेमिंग एप, ऑनलाइन अपनी पसंद की वेब सीरीज और कुइक टिप्स चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी ही ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप डाउनलोड करनी होंगी। जहां आपको सभी कुछ बेहतर आप्शन के साथ मिल जायेगा। इसके लिए आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का उपयोग कर सकते हैं। बस अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड चेक कर लेना।

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

Corona Virus: भारत में जल्द बिगड़ेंगे कोरोना से हालात अगर ये बात नहीं मानी तो...

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ा, पढ़े खास रिपोर्ट

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

 

comments

.
.
.
.
.