Saturday, Jun 10, 2023
-->
earthquake-signals-in-parts-of-delhi-north-india

दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके 

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए।

केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...

  •  

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए। जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। 

अडानी प्रकरण के बीच नए LIC के चेयरमैन पद के लिए चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

उत्तराखंड में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 17 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी है जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था । 

अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया विरोध-प्रदर्शन

  •  


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.