नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए। यह झटके राज्य के चंबा जिले में महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज दोपहर 1.09 बजे भूकंप के झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। हालांकि किसी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है।
Earthquake of magnitude 3.2 on the Richter scale hit Chamba in Himachal Pradesh at 1:09 pm today: National Center for Seismology — ANI (@ANI) January 5, 2021
Earthquake of magnitude 3.2 on the Richter scale hit Chamba in Himachal Pradesh at 1:09 pm today: National Center for Seismology
हिमाचल में अटल टनल के पास टूरिस्ट के साथ बदसूलकी,वीडियो वायरल
मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले को भूकंप के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। वहीं किन्नौर, शिमला और मंडी को भी संवेदनशील माना जाता है। वहीं दिसंबर में हिमाचल प्रदेश में आए भूकंप का केंद्र मंडी था। दूसरी तरफ 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। हालांकि इसका केंद्र गुरुग्राम था। दिल्ली और आसपास भूकंप के बड़े केंद्र के तौर पर हाल के दिनों में उभरे है। वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले भी कह चुके है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी-भी भूकंप के बड़े झटके देखने को मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। द नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके को सामान्य नहीं कहा जा सकता।
हिमाचल प्रदेश में 9 Corona मरीजों ने दम तोड़ा, 291 नए संक्रमित आए सामने
बता दें कि जिस समय चंबा में भूकंप महसूस किये गए उस समय लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल पड़े। वहीं शिमला को लेकर एक चेतावनी भी दी गई है कि यह शहर भूकंप के बड़े झटके को बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर हिमाचल प्रदेश में भूकंप की बात करें तो 1975 में किन्नोर में भी भूकंप आया था। जिसको आज भी याद किया जाता है। जबकि 1905 में आए भूकंप में 20,000 लोगों की मौत हो गई थी। जो अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी के तौर पर जाना जाता है। वैज्ञानिकों की मानें तो हिमालय पर्वत शृंखला में 8 या उससे भी ज्यादा रिक्टर पैमाने पर भूंकप बड़ी तबाही मचा सकती है।
ये भी पढ़ें:
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...