Tuesday, Dec 05, 2023
-->
ecil-to-provide-evm-equipment-to-election-commission-by-october-jitendra-singh

ECIL अक्टूबर तक निर्वाचन आयोग को EVM से जुड़े उपकरण मुहैया कराएगी : जितेंद्र सिंह 

  • Updated on 1/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड' (ईसीआईएल) अक्टूबर 2023 तक निर्वाचन आयोग को ‘बैलट यूनिट', ‘कंट्रोल यूनिट' और ‘वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल' (वीवीपैट) मशीन समेत 21 लाख उपकरण मुहैया कराएगी।

दिल्ली के जीबी रोड पर यौनकर्मियों, उनके परिवारों के लिए क्लीनिक खोला गया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ईसीआईएल द्वारा आपूर्ति किए गए उपकरणों का 2024 के आम चुनावों में उपयोग किए जाने की संभावना है। ईसीआईएल और रक्षा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' निर्वाचन आयोग के लिए ईवीएम और वीवीपैट का उत्पादन करते हैं। रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि 2023 का विज्ञान दृष्टिकोण स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 में भारत को परिभाषित करेगा।

रिलायंस ने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस बिक्री के लिए बोलियां मंगाईं

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अनुसंधान और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित अनुसंधान को स्थानीय स्तर पर ले जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

अडाणी ग्रुप ने NDTV में संस्थापकों की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.