Saturday, Jun 03, 2023
-->
economic slowdown impact industries production declined by 5.2 percent

आर्थिक सुस्ती की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 5.2 फीसदी लुढ़का

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोयले के उत्पादन में 20 प्रतिशत से भी अधिक संकुचन के बीच सितंबर महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 5.2 प्रतिशत घट गया। यह एक दशक में इस क्षेत्र का सबसे खराब प्रदर्शन है और इससे इस समय चल रही आर्थिक सुस्ती की गंभीरता का पता चलता है। बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों में से सात के उत्पादन में सितंबर में गिरावट आयी है। 

जम्मू-कश्मीर के निवासी अब अन्य भारतीयों के समान, नहीं मिलेगी वरीयता

इस दौरान कोयले का उत्पादन सर्वाधिक 20.50 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा कच्चा तेल उत्पादन 5.40 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.9 प्रतिशत, परिशोधित उत्पादों का उत्पादन 6.7 प्रतिशत, सीमेंट उत्पादन 2.1 प्रतिशत, इस्पात उत्पादन 0.3 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 3.7 प्रतिशत कम हुआ। बुनियादी क्षेत्र में सिर्फ उर्वरक क्षेत्र का उत्पादन 5.4 प्रतिशत बढ़ा।

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को अमेरिकी हाउस ने दिया औपचारिक रूप

 बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2018 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.3 प्रतिशत बढ़ा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से सितंबर की अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.3 प्रतिशत रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.5 प्रतिशत रही थी।

जम्मू-कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर स्पष्टीकरण दें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

 इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च के प्रधान अर्थशास्त्री और निदेशक लोक वित्त डा सुनील कुमार सिन्हा ने आंकड़ों के बारे में कहा कि बुनियादी उद्योगों में इस तरह की गिरावट 2011-12 या 2004-05 की आधार श्रृंखलाओं में कभी भी देखने को नहीं मिली थी। 

कांग्रेस की मांग- पुलिस हिरासत में मौतों पर श्वेत पत्र जारी करे योगी सरकार

उन्होंने कहा, ‘‘इससे स्पष्ट तौर पर जारी औद्योगिक सुस्ती की गंभीरता का पता चलता है।’’ डा सिन्हा की राय में इससे एजेंसी का मत है कि इन आकंडों को देखते हुए ‘ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिसंबर 2019 में नीतिगत ब्याज दर में एक और कटौती तय है।’
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.