Thursday, Sep 28, 2023
-->
economic-survey-2018-says-realty-construction-sector-will-generate-15-million-jobs-by-2022

आर्थिक समीक्षा : रीयल्टी, निर्माण क्षेत्र में 2022 तक पैदा होंगी डेढ़ करोड़ नौकरियां

  • Updated on 1/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछली कुछ तिमाहियों में दबाव की स्थिति में रहने के बावजूद रीयल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र अगले 5 साल में डेढ़ करोड़ नौकरियों मुहैया कराएगा। संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2017-18 में यह बात कही गई है।

सुनंदा पुष्कर मामले में सुब्रमण्यम स्वामी पर टेढ़ी हुईं सुप्रीम कोर्ट की निगाहें

समीक्षा के मुताबकि यह अब भी कृषि के बाद देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। वर्ष 2013 में इस क्षेत्र ने चार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया था। वर्ष 2017 में इसमें काम करने वाले लोगों की संख्या 5.2 करोड़ हो गई जिसके 2022 तक बढ़कर 6.7 करोड़ होने की संभावना है।

राष्ट्रपति का अभिभाषण सुन पीएम मोदी के मुरीद हुए मुलायम के खासमखास अमर सिंह

पर्यटन से मिली 27.7 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा

देश में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय 2017 में 20.8 से बढ़कर 27.7 अरब डॉलर हो गई है। संसद में पेश समीक्षा में कहा गया है कि इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की पहलों का लाभ इसे मिला है।

नोटबंदी, GST और घरेलू बचत को लेकर क्या कहती है आर्थिक समीक्षा, जानिए नजर में

पर्यटन मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 2017 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 2016 के मुकाबले 15.6 बढ़कर 1.02 करोड़ रही। इसी प्रकार इससे होने वाली विदेशी मुद्रा की आय 20.8 डॉलर से बढ़कर 27.7 अरब डॉलर हो गई।

समाजवादी पार्टी बोलीं- राष्ट्रपति का अभिभाषण ‘झूठ का पुलिंदा’, अहम मुद्दे हुए गायब

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाए कई कदम  

वर्ष 2016 में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 88 लाख थी, वहीं उनसे होने वाली विदेशी मुद्रा आय 22.9 अरब डॉलर थी। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, जिनमें आगमन पर वीजा, पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन और कारोबार श्रेणी में ई-वीजा इत्यादि शामिल हैं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी को संसद में मिला उचित 'सम्मान'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.