Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ed action against aap leader stayendar jain and shi sena mp sanjay raut kmbsnt

सत्येंद्र जैन और संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा ऐक्शन, करोड़ों संपत्ति कुर्क

  • Updated on 4/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके परिवार की करोड़ो की संपत्ति कुर्क की है। इसके साथ ही दूसरे मामला शिव सेना नेता संजय राउत का है। उनकी पत्नी की भी करोड़ो की संपति कुर्क की गई है। 

 

संजय राउत के मामले में 11 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इसमें 9 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवीण राउत के नाम से है। वहीं 2 करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी के नाम पर है।  प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है। 

वहीं सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी बड़ा एक्शन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लिया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके परिवार की 4.81 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जैन के परिवार के कुछ लोग ऐसी कंपनियों से जुड़े हैं जो PMLA के तहत जांच के दायरे में हैं। 

comments

.
.
.
.
.