नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि यह कार्रवाई गांधी परिवार की विश्वसनीयता को खत्म करने एवं ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की बात करने के लिए की जा रही है, जिसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी को बताना चाहिए कि वह किसके दबाव में काम कर रही है।
धनशोधन का मामला: ED ने राहुल गांधी को फिर पेश होने का दिया समन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी को बताना चाहिए कि वह किसके दबाव में काम कर रही है? 2015 में यह मामला बंद कर दिया गया था। क्या कारण है कि इस मामले को फिर से खोला गया है। सोनिया जी और राहुल जी को निशाना बनाकर यह किया गया है। देश के लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता दुखी हैं।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘देश में सब लोग घबराए हुए हैं। क्या लोकतंत्र में यह ठीक है कि लोग अपनी बात नहीं रख सकते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘गांव-गांव में तनाव फैल गया है। क्या देश इस स्थिति को वहन कर सकता है? राहुल गांधी जी ने सही कहा था कि पूरे देश में केरोसीन छिड़क दिया गया है।’’
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम संगठन
गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सत्ता में आए लोग हमें दुश्मन मानते हैं...ये लोग किसी मुसलमान को टिकट नहीं देते ताकि एक संदेश दिया जा सके। ये लोग हिंदुओं को भड़काकर वोट ले रहे हैं। यह देशहित में नहीं है। देशहित में यही है कि सभी लोग मिलकर रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंदू नहीं हैं क्या? हम सभी हिंदू हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।’’
केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली की AAP सरकार 5 बाजारों को बनाएगी ‘विश्व स्तरीय’
गहलोत ने कहा, ‘‘गांधी परिवार ने देश को सिर्फ दिया है, लिया कुछ नहीं है। नेहरू जी 10-12 साल तक जेल में रहे। इंदिरा गांधी जी ने शहादत दी, राजीव गांधी जी शहीद हो गए, पंडित नेहरू ने आनंद भवन देश को दे दिया...ये सब गांधी परिवार की विश्वसनीयता खत्म करने और कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने लिए हो रहा है। इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।’’
रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार
उनका कहना था, ‘‘हम सब क्यों कहते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी, आप अध्यक्ष बनो? हम समझते नहीं हैं क्या? हमारे पास दिमाग नहीं है क्या? आम कार्यकर्ता चाहता है कि यह परिवार रहे, यह परिवार रहेगा तो कांग्रेस एकजुट रहेगी।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘इस परिवार से 30 साल से कोई प्रधानमंत्री नहीं बना है। मोदी जी और अमित शाह जी को किस बात की चिंता है।’’
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...
गोडसे को ‘देशभक्त' बताने पर भाजपा नेता त्रिवेंद्र रावत पर बरसी...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
ओवैसी ने लव जिहाद, कोल्हापुर हिंसा को लेकर BJP पर निशाना साधा
Gadar देखने के लिए थिएटर्स में उमड़ी भीड़, फैंस से मिलने खुद पहुंचे...
NCP नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
नवजोत कौर का दावा- केजरीवाल चाहते थे सिद्धू पंजाब में संभालें AAP की...
Varun Lavanya engagement: वायरल हुआ कपल का इंगेजमेंट कार्ड, आज होगी...