Sunday, Mar 26, 2023
-->
ed raids the residence of the lawyer who filed the petitions against fadnavis rkdsnt

फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के घर पर ED का छापा

  • Updated on 3/31/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में अनेक याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के अधिवक्ता के आवास पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।    

राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

 अधिवक्ता सतीश उके के एक निकट सहयोगी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने उके के, यहां पार्वती नगर इलाके में स्थित आवास पर सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे। उन्हें बाद में पूछताछ के लिए उनके भाई के साथ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं।   

नगर निगमों का एकीकरण दिल्ली पर फिर से नियंत्रण पाने की केंद्र की कोशिश : मनीष तिवारी

 अधिवक्ता के निकट सहयोगी ने बाद में बताया कि उके और उनके भाई को पूछताछ के लिए सुबह 11बजे सेमिनरी हिल्स इलाके में स्थित ईडी के कार्यालय में ले जाया गया।  उन्होंने बताया,‘‘ अधिकारी अपने साथ उके का लैपटॉप,कुछ कागजात और उनके परिवार के सदस्यों के चार मोबाइल फोन भी जांच पड़ताल के लिए ले गए हैं।’’  

CBDT की चेतावनी- आधार से नहीं जोड़ा गया, तो ‘निष्क्रिय’ हो जाएगा पैन 

     उके ने भाजपा नेताओं खासतौर पर फडणवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी एक अर्जी में चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी। उके ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था और 1996 तथा 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के दो आपराधिक मामलों को छिपाया था।      

आम्रपाली की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बैंक देंगे 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.