नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कोलकाता में ईडी के कार्यालय पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल ही 12 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हुई हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “बनर्जी को स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया है। हमारे अधिकारी उनसे घोटाले के संबंध में कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं।”
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शिरकत नहीं कर पाएंगे।
भाजपा ‘अभिषेक फोबिया' से पीड़ित है: तृणमूल अपने महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किये जाने की पृष्ठभूमि में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को कथित रूप से अपनी अंगुलियों पर नचाने को लेकर कड़ा प्रहार किया तथा उस पर ‘अभिषेक फोबिया' से पीड़ित होने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस में ‘नंबर टू' समझे जाने वाले अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में स्कूली नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में यहां बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए।
तृणमूल सांसद और प्रवक्ता शांतनु सेन ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ भाजपा अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमें घुटने टेकने के लिए मजबूर नहीं कर सकती । हमें लोगों पर विश्वास है। दरअसल भाजपा अभिषेक फोबिया से पीड़ित है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से हमारा मुकाबला करने में अक्षम है।''
अभिषेक बनर्जी ने रविवार को ‘एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था कि उन्हें 13 सितंबर को पूछताछ के लिए इस केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने की सूचना मिली है और उसी दिन नयी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक होगी। वह इस समन्वय समिति में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं । पार्टी ने इस गैर भाजपाई गठबंधन के नेताओं को सूचित किया है कि अभिषेक बनर्जी इस बैठक में भाग नहीं ले पायेंगे क्योंकि उन्हें कोलकाता में उसी दिन ईडी के सामने हाजिर होना है।
सेन ने कहा, ‘‘ यह शर्मनाक है। भाजपा इतना नीचे गिर गयी है कि उसने अभिषेक बनर्जी के परिवार के सदस्यों के पीछे भी ईडी और सीबीआई को लगा दिया।'' तृणमूल ने मंगलवार को भी भाजपा की आलोचना करते हुए उसे एक ‘वाशिंग मशीन' बताया था और कटाक्ष किया था कि भाजपा में शामिल होते ही भ्रष्ट लोग गुणी व्यक्ति में तब्दील हो जाते हैं। उसने कहा था कि हाल में धूपगुड़ी उपचुनाव में हार तथा विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन की सफल बैठकों के बाद ही ईडी ने उसके राष्ट्रीय महासचिव को तलब किया है। तृणमूल के दावे पर भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने अभिषेक बनर्जी को परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी के इस्तेमाल के आरोपों को ‘बेबुनियाद' करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी तृणमूल नेताओं को सीबीआई या ईडी तलब करती है तो वे हम पर आरोप लगाते हैं। यदि उनकी कोई शिकायत है तो वे अदालत जा सकते हैं।'' इससे पहले ईडी ने पश्चिम बंगाल में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में 13 जून को पेश होने के लिए अभिषेक बनर्जी को समन भेजा था। लेकिन वह जनसंपर्क अभियान तथा जुलाई के ग्रामीण चुनावों के सिलसिले में व्यस्तता का हवाला देकर ईडी के सामने नहीं पेश हुए थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...