Thursday, Jun 01, 2023
-->
education-minister-to-release-nirf-ranking-2022-on-july-15

शिक्षा मंत्री 15 जुलाई को जारी करेंगे एनआईआरएफ रैंकिंग 2022

  • Updated on 7/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा मंत्रालय द्वारा 15 जुलाई को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा(एनआईआरएफ) के 7वें संस्करण को जारी करेगा। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की जाने वाली एनआईआकएफ) रैंकिंग 2022 में देश के शीर्ष विश्वविद्यालय, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी साझा की जाएगी।

11 कैटेगरी में जारी होगी रैंकिंग
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष यूनिवर्सिटी, प्रबंधन, कॉलेज, फॉर्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स, कानून, अनुसंधान व ओवरआल रैंकिग समेत 11 कैटेगरी में एनआईआरएफ की घोषणा की जाएगी।

सीयूईटी परीक्षा में छात्रों को उनके चुने हुए शहर में परीक्षा केंद्र मिलेंगे: यूजीसी चेयरमैन

2021 में आईआईटी मद्रास बना था सर्वश्रेष्ठ संस्थान 
वर्ष 2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग की बात करें तो इसे 9 सितम्बर 2021 को जारी किया गया था। जिसमें आईआईटी मद्रास देश का सबसे श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान चुना गया था। प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद और इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला था। मेडिकल कैटेगरी में एम्स दिल्ली को पहला स्थान मिला था। बता दें एनआईआरएफ रैंकिंग्स टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रक्टिसेस, स्नातक आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी, संस्थान का परसेप्शन के आधार पर तय की जाती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.