Thursday, Mar 30, 2023
-->
effigy of ravana burnt by smoke, people also enjoyed virtual dussehra albsnt

धूं-धूं कर जला रावण का पुतला, वर्चुअल दशहरा का भी लोगों ने लिया आनंद

  • Updated on 10/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में रावण के पुतले के दहन के साथ ही दशहरा समाप्त हो गया है। दिल्ली समेत देश भर में रावण के पुतले की दहन की तैयारी को लेकर लोगों में गजब का जोश देखा गया। दिल्ली के प्रसिद्ध लालकिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया। इस बाबत लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोन काल में रावण का पुतला छोटा रखा गया है। वहीं ज्यादातर जगहों पर वर्चुअल दशहरा भी मनाते लोगों को देखा गया। जहां बड़े-बड़े स्क्रीनों पर या अपने घरों से भी बैठकर रावण के पुतले जलने का आनंद लिया है।। यहीं नहीं इस बार आतिशबाजी से भी परहेज किया गया । 

कपिल सिब्बल का दावा, आशीष मिश्रा प्रकरण से ध्यान भटकाने की 'साजिश' का शिकार हुए आर्यन  

बता दें कि बुराई पर अच्छी की जीत के लिये दशहरे का विशेष महत्व है। लेकिन कोरोना काल में लगातार रावण का कद घटता जा रहा है। कोरोना महामारी से पहले देश भर में रावण के पुतले बड़े होते थे। जो अब घटकर अमूमन 30 फीट से लेकर 50 फीट तक हो गई है। जबकि लालकिला में ही 150 फीट तक के रावण के पुतले जलाये जाते थे। वहीं रामलीला समितियों के सामने कोरोना ही नहीं बल्कि प्रदूषण को लेकर भी अलर्ट रहना पड़ता है।

PM मोदी ने डिफेंस कंपनियों से देश को मिलिट्री पावर बनाने की अपील की

मालूम हो कि दिल्ली में रामलीला मैदान,लालकिला मैदान,सीबीडी ग्राउंड,शास्त्री पार्क,करोलबाग स्थित अजमल खां पार्क,कश्मीरी गेट में श्री नवयुवक रामलीला कमेटी,आईपी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन आदि, ऐसे खास जगह है जहां बड़ी संख्या में लोग शाम के वक्त अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते है। इन जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन किये जाते है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.