Friday, Sep 29, 2023
-->
ekta kapoor share dream girl making video viral

कोर्ट के आदेश के खिलाफ एकता कपूर ने शेयर किया 'धगाला लागली काला' का मेकिंग Video

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल (dream girl) में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो  रहा है। इस वीडियो को फिल्म ड्रीम गर्ल की मेकर एकता कपूर ने शेयर किया है।

आपको बता दें कि एकता कपूर ने ड्रीम गर्ल के सॉन्ग 'धगाला लागली काला' का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।

Video: आयुष्मान को पूजा बनने के लिए इस शख्स ने सिखाई अदाएं, देखें Exclusive वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nusrat! So the song has run into legal issues but I’m still sharing cause I love it! Things that r not allowed not totally legal fun dogma n delicious r more fun anyways ! #favsong

सित॰ 22, 2019 को 12:29पूर्वाह्न PDT बजे को Erk❤️rek (@ektaravikapoor) द्वारा साझा की गई पोस्ट


डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाया गया ये गाना
शानदार कलेक्शन के बाद भी फिल्म ड्रीम गर्ल कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है। इस मराठी गाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में पिटिशन डाली गई है। सूत्रों की मानें ते धगाली लागली काला गाने मराठी एक्टर दाद कोंकके का रिमिक्स वर्जन है। जबकि इस गाने के राइट्स सारेगामा इंडिया के पास है। इस लिए कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस गाने को  डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटाने के आदेश दिया है। 

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' ने की धमाकेदार कमाई, पढ़ें क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऐसे शुरू की थी अपनी Journey
आपको बता दें एक्टर आयुष्मान खुराना ने ग्लैमर इंडस्ट्री में 17 साल की उम्र में ही कदम रख दिया था। वो चैनल वी (Channel V) पर प्रसारित मशहूर शो 'पॉपस्टार्स' (Popstars) में हिस्सा लेने वाले पहले यंग कंटेस्टेंट थे। इसके बाद आयुष्मान ने साल 2004 में एम टीवी (M TV) के शो 'रोडीज' (Rodies) में हिस्सा लिया जिसे उन्होंने जीता भी था। वहीं फिर वो बतौर रेडियो जॉकी काम करने लगे। बिग एफ एम (Big FM ) पर उनका आने वाला शो 'मान न मान मैं, तेरा आयुष्मान' काफी हिट हुआ था।  

फिल्म के कलाकार
इस फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), मनजोत सिंह (Manjot Singh), विजय राज (Vijay Raj), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), राज भंसाली (Raj Bhansali), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) और निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) जैेसे कलाकार भी शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.