नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया है। आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है और उसे 'तीर और कमान' का चुनाव चिह्न भी दे दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले से एकनाथ शिंदे गुट में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं उद्धव ठाकरे गुट में मायूसी देखने को मिल रही है। उद्धव ठाकरे गुट अब कोर्ट का रुख करने का मन बना रहा है।
BRS विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' मामले की CBI जांच के आदेश को दी चुनौती
शिंदे ने कहा : सच की जीत; राउत ने कहा - लोकतंत्र की हत्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके धड़े को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले को सचाई एवं लोगों की जीत बताया। उन्होंने आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है। यह सच्चाई और लोगों की जीत है और साथ ही यह बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद भी है। हमारी शिवसेना वास्तविक है।''
थरूर बोले- अगले चुनाव में हर लोकसभा सीट पर विपक्ष का एक उम्मीदवार हुआ तो BJP...
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में (भारतीय जनता पार्टी के साथ) सरकार बनाई।'' उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि एकनाथ शिंदे वास्तविक शिवसेना का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुण-दोष के आधार पर किया गया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) धड़े के सांसद संजय राउत ने आयोग के आदेश को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी आयोग के फैसले के खिलाफ लोगों के बीच जाएगी।
अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर
उन्होंने कहा, “हम फैसले को चुनौती देंगे। हमें ऐसे फैसले की उम्मीद थी। यह सब दबाव में हुआ है। मुझे निर्वाचन आयोग पर भरोसा नहीं है।” पाला बदलने के लिए शिंदे गुट के विधायकों द्वारा पैसे लेने के आरोपों के संदर्भ में राउत ने कहा कि यह ‘‘खोके'' की जीत है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग के फैसले से हैरान हैं। यह एक स्वायत्त निकाय है और मुझे नहीं पता कि आयोग ने किस आधार पर यह फैसला दिया।''
भारत के चुनावों में इजरायली कंपनी का ‘इस्तेमाल' हुआ, जांच कराई जाए: कांग्रेस
उन्होंने कहा, "बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी और उन्होंने फैसला किया था कि उद्धव ठाकरे उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे।" कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला उम्मीद के अनुरूप था।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...