Thursday, Sep 28, 2023
-->
election-commission-directs-delhi-police-to-file-fir-against-us-cyber-expert-syed-shuja

चुनाव आयोग ने दिया साइबर विशेषज्ञ शुजा के खिलाफ FIR दर्ज कराने का निर्देश

  • Updated on 1/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को उस लंदन हैकाथन में ईवीएम हैंकिंग का दावा करने वाले साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी और ईवीएम को हैक किया जा सकता है।

#EVM Hacking पर लंदन में एक्सपर्ट ने किए चौंकाने वाले दावे, Jio भी निशाने पर

मायावती, अखिलेश ने भी #EVM को लेकर मोदी सरकार, EC पर साधा निशाना

चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा है कि सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा दहशत पैदा करने वाले अफवाह फैलाने से संबद्ध है। आयोग ने शुजा के आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया है और इसे भारतीय चुनाव प्रणाली पर प्रहार माना है।

AAP ने पूछा- EVM से जुड़े सवालों से क्यों घबराई है भाजपा? दाल में कुछ...

आयोग ने पुलिस को लंदन के एक कार्यक्रम में कल शुजा द्वारा दिए गए बयान की शीघ्र जांच करने को कहा है। शुजा ने कहा था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी।

कांग्रेस ने #EVM हैकिंग पर एक्सपर्ट का दावे पर BJP को लिया आडे़ हाथ

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.