Saturday, Jun 03, 2023
-->
election-of-vhp-international-president-for-the-first-time-in-52-years

52 साल में पहली बार हुआ चुनाव, विष्णु सदाशिवम कोकजे बने VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

  • Updated on 4/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान किया गया। इसमें विष्णु सदाशिवम कोकजे की जीत हुई। इसके लिए 273 मतदाताओं ने गुरुग्राम में वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी ना हो इसके लिए इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।

ये चुनाव 52 सालों में पहली बार हुआ जब इसके अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न कराए गए। इसके अलावा ये चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ समय पहले ही प्रवीण तोगड़िया के  बीजेपी और आरएसएस से रिश्ते खराब हुए हैं जिसके बाद ये माना गया उनकी कुर्सी जानी तय है।

इसलिए की जा रही है वीडियो रिकॉर्डिंग
बीजेपी और आरएसएस से खराब रिश्तों के बाद हो रहे चुनाव से पहले ही प्रवीण तोगड़िया ने ये आरोप लगाया था कि वीएचपी की वोटर लिस्ट में 37 फर्जी वोटरों को शामिल किया गया है। यही वजह है कि वोटिंग की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी जिससे कि इस पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.