Saturday, Mar 25, 2023
-->
electricity-demand-in-country-at-an-all-time-high-consumption-of-more-than-2-lakh-mw-kmbsnt

देश में बिजली डिमांड अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर, दो लाख मेगावाट से ज्यादा की खपत

  • Updated on 4/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बढ़ती गर्मी के बीच विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को भी बिजली कटौती जारी रही। जबकि विपक्षी दलों ने ताप संयंत्रों में कोयले की कमी के लिए केंद्र को दोषी ठहराया। देश की पीक बिजली की मांग शुक्रवार को 207.111 गीगावॉट सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई।

बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया बिजली की अखिल भारतीय मांग शुक्रवार को दोपहर 2:50 तक 207111 मेगावाट तक पहुंच गई। जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। इससे पहले गुरुवार को बिजली की मांग 204650 मेगा वाट के रिकॉर्ड स्तर पर थी।

इस बीच एनटीपीसी ने एक ट्वीट में कहा वर्तमान में ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड को 100% से अधिक रेटेड क्षमता की घोषणा कर रहे हैं। ऊंचाहार में इकाई-1 को छोड़कर ऊंचाहार और दादरी की सभी इकाइयां पूरे लोड पर चल रही है। ऊंचाहार की इकाई 1 में वार्षिक नियोजित रखरखाव का काम चल रहा है।

दिल्ली को दादरी द्वितीय, ऊंचाहार, कहलगांव, फरक्का और झज्जर संयंत्रों से प्रतिदिन 1751 मेगावाट बिजली प्राप्त होती है। पंजाब बिजली बोर्ड ने बिजली की कमी से निपटने के लिए शनिवार को सभी इंडस्ट्रियल कनेक्शन सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

नॉर्दन लोड डिस्पैच सेंटर के मुताबिक गुरुवार को सुबह 11:00 बजे 9584 मेगा वाट की डिमांड थी, जबकि विभाग के पास केवल सिर्फ 7554 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी, जिस कारण 2050 मेगावाट की शॉर्टेज रही। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.