Tuesday, Sep 26, 2023
-->
electricity water subsidy free travel for women will continue in delhi KMBSNT

केजरीवाल सरकार का तोहफा- कोरोना काल में भी दिल्लीवालों के लिए जारी रहेगी ये सब्सिडी

  • Updated on 7/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना काल के आर्थिक संकट के दौर में भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों की बिजली-पानी पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रखी है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए फ्री सफर को भी जारी रखा है। इस बात की जानाकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। 

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि कोरना लॉकडाउन के कारण दिल्ली सरकार को इस बार राजस्व मे भारी नुकसान हुआ है। इसके बावजदू दिल्ली सरकार द्वारा यहां कि जनता को दी जाने वाली बिजली-पानी की सब्सिडी जारी रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि जिन योजनाओं को सरकार मंजूरी दे चुकी उन्हें जारी रखा जाएगा। 

ऐतिहासिक स्मारक बंद होने से घुटनों पर आई होटल इंडस्ट्री

बकाया बिल जमा करने पर दी जा रही सौ प्रतिशत छूट
वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने बकाया बिल जमा करने पर दी जा रही सौ प्रतिशत की छूट को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब 30 सितंबर तक इस छूट का फायदा उठाया जा सकेगा। डीजेबी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। इस छूट का लाभ वही उपभोक्ता उठा सकेंगे जिनका पानी मीटर चालू हालत में है।

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बन रहा है 600 बेड का कोरोना आइसोलेशन सेंटर, ये हैं सुविधाएं...

इन लोगों को मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
डीजेबी के अनुसार अभी तक 408373 उपभोक्ता इस छूट का लाभ उठा चुके हैं। डीजेबी ने कहा है कि 31 मार्च 2019 तक बकाया बिल के लंबित मामले वाले उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत सभी घरेलू और वाणिज्य को वक्ताओं को 100% लेट पेमेंट सरचार्ज छूट दी जा रही है। जबकि मूल राशि में छूट आधार पर होगी।

बता दें कि इस योजना में ई-एफ-जी श्रेणी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को 100% डी श्रेणी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को 75% सी श्रेणी में रहने वाले लोगों को 50 जबकि ए और बी श्रेणी में रहने वाले लोगों को पानी के बिल पर 25% की छूट दी जा रही है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.