नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी की मृत्यु को एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों के परिवार के सदस्यों और मित्रों ने एक ‘‘संस्थागत हत्या’’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि वे इसके लिए लापरवाह जेलों, उदासीन अदालतों और दुर्भावना रखने वाली जांच एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह अविवेकपूर्ण है कि स्वामी जैसे वृद्ध और खराब स्वास्थ्य का सामना कर रहे व्यक्ति को महामारी के बीच जेल में रखा गया था।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार : मध्य प्रदेश का दौरा अधूरा छोड़कर सिंधिया दिल्ली हुए रवाना
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जेल में कैद अपने परिवार के सदस्यों और सहर्किमयों की जान को खतरा होने का अंदेशा है जोकि जेल में‘समान अन्याय’का सामना कर रहे हैं। स्वामी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एल्गार परिषद मामले के सिलसिले में अक्टूबर 2020 में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत रांची से गिरफ्तार किया था और नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय कारागार में रखा था। स्वामी 84 साल के थे। सोमवार को मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। दिल का दौरा पडऩे के एक दिन बाद उन्हें वहां 29 मई को भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था।
एंटनी बोले- मोदी सरकार के पास राफेल मामले की JPC जांच के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं
एल्गार परिषद मामला 31 दिसंबर 2017 को पुणे में हुई एक सभा में कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कथित भड़काऊ भाषण दिये जाने से संबद्ध है। पुलिस का दावा है कि इन भाषणों के चलते अगले दिन शहर के बाहरी इलाके में स्थित कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास ङ्क्षहसा भड़क गई। साथ ही, सभा का आयोजन माओवादियों से कथित संबंध रखने वाले लोगों ने किया था। बयान में कहा गया है, ‘‘हम, कोरेगांव-भीमा साजिश मामले में आरोपियों के मित्र एवं परिवार के सदस्य फादर स्टेन स्वामी को खोने से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। यह कोई स्वाभाविक मृत्यु नहीं थी, बल्कि एक अमानवीय सरकार द्वारा की गई एक संस्थागत हत्या है। ’’
मायावती ने भाजपा पर लगाया धर्मांतरण को राजनीतक रंग देने का आरोप
इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने अपना जीवन झारखंड में आदिवासियों के बीच संसाधनों के लिए उनके अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए व्यतीत किया। फादर स्टेन स्वामी, एक प्रतिशोधी सरकार द्वारा फंसाये जाने के बाद अपने प्यारे झारखंड से दूर इस तरह से मरने के हकदार नहीं थे’’ बयान में कहा गया है, ‘‘यहां तक कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता जेल में नहीं चल पाया और बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अस्पताल जाने के बाद ही संक्रमण का पता चल सका। ’’
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत TMC में शामिल, बोले- हम पूरे भारत में BJP को रोकेंगे
बयान में कहा गया है कि स्वामी, कोरेगांव-भीमा मामले में गिरफ्तार किये गये 16 लोगों में अंतिम थे। इसमें कहा गया है कि वह पाॢकंसंस रोग से ग्रसित थे और गिरफ्तार किये गये लोगों में सबसे वृद्ध थे। बयान में कहा गया है, ‘‘हम (स्वामी की) इस दुर्भाग्यपूर्ण मौत के लिए लापरवाह जेलों, उदासीन अदालतों और दुर्भावना रखने वाली जांच एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हम मूकदर्शक बने रहने से इनकार करते हैं और कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। ’’
गोवा से पुर्तगाली शासन के निशान मिटाने की जरूरतः मुख्यमंत्री सावंत
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...