नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लार्ड्स के मैदान खेले गए विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड विश्व कप विजेता बना। ऐसा पहली बार हुआ जब विश्व कप मैच का नतीजा सुपर ओवर के नतीजे से हुआ। छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और निरन्तर विकेट गिरते रहे। 241 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड का टॉप आर्डर पूरी तरह से विफल रहा ।
पारी को बेन स्टोक्स और जॉस बटलर ने टीम को संभाला। स्टोक्स ने नाबाद 84 रन की पारी खेली और बटलर 59 रन बना कर आउट हुए। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन टीम 14 रन ही बना सकी, जिससे विश्व कप का फाइनल मैच टाई रहा और मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला गया।
इंग्लैंड की तरफ से सुपर ओवर की शुरुआत करने इनफॉर्म बल्लेबाज बेन स्टोक्स और उनके साथ जॉस बटलर आए। दोनों बल्लेबाजों के चौकों की मदद से इंग्लैंड ने सात गेंदों पर 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ओवर में 15 रन ही बना सकें। सुपर ओवर में टाई होने के ज्यादा चौके मारने वाली इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित किया गया।
धोनी थामेंगे #BJP का दामन!, जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान इंग्लैंड ने 1966 में फीफा विश्व कप जीता लेकिन क्रिकेट में उसकी झोली हमेशा ही खाली रही। फुटबाल में गैरी लिनाकेर से लेकर डेविड बैकहम और हैरी केन तक ,कोई उसके बाद इंग्लैंड के लिये ‘कप’नहीं जीत सका । दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर एक बड़ा उलट फेर किया, अब देखना होगा कि क्या फाइनल मैच भी वह वही प्रदर्शन बरकरार रख पाती है या नहीं।
इंग्लैंड (24 ओवर) 90/4 बेन स्टोक्स- 0 रन, बटलर- 0रन
ओवर की पहली गेंद पर नीशम ने इंग्लैंड के कप्तान मार्गन को आउट किया। फाइनल के दबाव में इंग्लैंड छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है। उसका कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड गेंदबाजी का डटकर सामना नहीं कर सका।
इंग्लैंड (19 ओवर) 73/3 बेन स्टोक्स- 0 रन, मार्गन- 7 रन
इस ओवर में फर्ग्युसन ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। फर्ग्युसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर जानी बेयरेस्टो को आउट किया।
इंग्लैंड (17 ओवर) 59/2 बेयरेस्टो- 32 रन, मार्गन- 0 रन
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को एक मजबूत शुरुआत नहीं मिली । 17 ओवर तक टीम ने मात्र 59 रन बनाए और दो अहम विकेट खो दिए।
न्यूजीलैंड (45 ओवर ) 152/5 डी ग्रैंडहोम - 12 रन, टॉम लेथम - 38 रन
39-45 ओवर के बीच में न्यूजीलैंड ने अपनी रन गति तेज की। ग्रैंडहोम और टॉम लेथम ने कुछ बड़े प्रहार किए। टीम ने 44वें ओवर में 200 रन को पार किया
न्यूजीलैंड (39 ओवर ) 152/4 नीशम - 19 रन, टॉम लेथम - 23 रन
39वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड की पारी का पांचवा विकेट गिरा। प्लंकेट ने जेम्स नीशम को 19 रन पर आउट किया।
न्यूजीलैंड (35 ओवर ) 152/4 नीशम - 9 रन, टॉम लेथम - 12 रन
इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 150 रन पूरे किये। मार्क वुड का यह ओवर बल्लेबाजी टीम के लिए अच्छा रहा और 11 रन बटोरे।
न्यूजीलैंड (34 ओवर ) 141/4 नीशम - 0 रन, टॉम लेथम - 11 रन
न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाती गई है। फाइनल के दबाव में टीम का कोई भी बल्लेबाज अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सका। 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर मार्क वुड ने रॉस टेलर को आउट करके इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई । इससे पहले 27वें ओवर में सेट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स भी हॉफ सेंचुरी बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड (22.5 ओवर ) 103/2 रॉस टेलर - 0 रन, हेनरी निकोल्स- 46 रन
23वें ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। कप्तान विलियम्सन 30 रन बनाकर प्लंकट शिकार हुए ।
न्यूजीलैंड (22 ओवर ) 102/1 विलियम्सन- 30 रन, हेनरी निकोल्स- 45 रन
शुरुआती दबाव को दूर करते हुए केन विलियम्सन और हेनरी निकोल्स ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 22वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छुआ। दोनों बल्लेबाजों ने जहां एक ओर विकेट बचाए रखा वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े शॉट खेले।
न्यूजीलैंड (15 ओवर ) 63/1 विलियम्सन- 9 रन, हेनरी निकोल्स- 27 रन
15 ओवर तक के खेल में इंगलैंड का पलड़ा भारी रहा। किसी भी गेंदबाज ने किवी खिलाड़ियों को अपने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। गुप्टिल के आउट होने के बाद कप्तान विलियम्सन और नकोल्स में धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया।
न्यूजीलैंड (7 ओवर ) 29/1 विलियम्सन- 0 रन, हेनरी निकोल्स- 8 रन
टॉस जीत कर पारी की शुरुआत करने उतरी न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की। टीम को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने एक झटका दिया लेकिन हेनरी निकोल्स ने रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा लिया। इसके बाद चौथे ओवर में बटलर ने कुछ अच्छे शॉट खेले। आर्चर के इस ओवर में गुप्टिल ने 12 रन बटोरे। न्यूजीलैंड को 7वें ओवर में बड़ा झटका लगा जब क्रिस वोक्स ने गुप्टिल को आउट कर दिया ।
टीमें
इंग्लैंड: जैसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड ।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, जेम्स नीशाम, टाम लाथम, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मिशेल सेंटनेर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मानहानी केस में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म
special report: हंगामे के बीच ‘शेर ओ शायरी' से राज्यसभा का माहौल बना...
Chor Nikal Ke Bhaga Review: यामी गौतम, सनी कौशल स्टारर एक्शन थ्रिलर...
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...