Wednesday, Jun 07, 2023
-->
encounter-breaks-out-between-terrorists-and-security-forces-at-shopio

J&K: शोपियो में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

  • Updated on 11/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  भारती सेना ने एक बार फिर साहस और पराक्रम दिखाते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। मामला जम्मू कश्मीर के शॉपियन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

दरअसल इस इलाके में कुछ आतंकियों ने सेना पर हमला करने के कोशिश की जिसका मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सेना का यह ऑपरेशन अब पूरी तरह खत्म हो गया है। इस हमले में भारतीय सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।   

राम मंदिर पर निजी विधेयक आया तो उजागर हो जाएगा विपक्ष: मौर्य

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कश्मीर से आए दिन आतंकी हमले की घटनाएं आती रहती हैं। इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के बडगाम में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसमें 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने खबर है। बडगाम के जागू अरिजल इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

धनतेरस के मौके पर गोल्ड में उछाल, 6 साल के उच्च स्तर पर

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद मुठभेड़ जारी हो गई। इसके बाद 2-3 आतंकवादियों के घेरे जाने के बाद खबर आई है कि सुरक्षाबलों ने  2 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है।

मप्र विधानसभा चुनाव: #BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

 

बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में सेना ने मंगलवार को 5 घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान एक स्नाइपर सहित जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को मार गिराया। इसमें जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार त्राल कस्बे के चंकीतर गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सेना की 42 आरआर, पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ की 180 बटालियन ने पूरे इलाके में घेराबंदी व तलाशी अभियान (कासो) चलाया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.