Tuesday, May 30, 2023
-->
encounter-records-74-probes-completed-in-up-police-get-clean-chit-in-all-prsgnt

UP Encounter Record: 74 एनकाउंटर की हुई जांच फिर भी पुलिस को मिल गई क्लीन चिट

  • Updated on 7/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विकास दुबे का एनकाउंटर में मारा जाना कई तरह के सवालों को पैदा कर रहा है। इसी के साथ अब विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर जांच बैठाई जाएगी। हालांकि सभी जानते हैं कि इसके परिणाम क्या होंगे!

दरअसल, 2014 में सुप्रीमकोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार विकास दुबे एनकाउंटर की जांच की जाएगी। हालांकि परिणाम सर्वविदित हैं और वो क्या होंगे ये पुराने रिकॉर्ड भी बताते हैं। गैंगस्टर विकास दुबे उस वक़्त मारा गाया जब यूपी एकटीएफ उसे उज्जैन से कानपुर ला रही थी। पुलिस ने बताया कि विकास ने भागने की कोशिश की थी और फिर उस पर गोली चलानी पड़ी।

बेटे विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले पिता- जो हुआ अच्छा हुआ, सही किया कि पापी मारा गया!

यूपी में बढ़े एनकाउंटर
वहीँ इस बारे में 2017 में बनी योगी आदित्यनाथ सरकार के बनने के बाद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यूपी में एनकाउंटर में विकास दुबे को मिलकर 119 आरोपी मारे जा चुके हैं। इनमें से 74 एनकाउंटर की अभी तक मजिस्ट्रेट जांच पूरी हुई है और इन सभी मामलों में पुलिस को क्लीन चिट मिली है। इतना ही नहीं कोर्ट ने भी पुलिस की तरफ से फाइल की गई 61 रिपोर्ट्स को स्वीकार किया है।

मानवाधिकार आयोग पहुंचा विकास दुबे एनकाउंटर का मामला, दर्ज हुई ये शिकायत

पुलिसकर्मी भी मारे गए
पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, यूपी में योगी सरकार के आने के बाद कुल 6145 ऐसे ऑपरेशन हुए है, जिनमें  119 आरोपी मारे गए हैं जबकि 2258 क्रिमिनल घायल हुए हैं। अपराधियों के अलावा इन एनकाउंटर्स में 13 पुलिसकर्मियों की भी जान गई है। इन 13 पुलिसकर्मियों में कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जबकि इन घटनाओं में कुल 885 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी पुलिस ने ऐसे रची कमजोर कहानी, मीडिया को रोकना पड़ गया भारी

हैदराबाद का एनकाउंटर भी
साल 2019 के दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद में हुए एक 26 साल की डॉक्टर के रेप और जला के मार देने के चार आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में जांच के आदेश दिए थे। ये जांच पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज वीए सिरुपुर की अध्यक्षता में हो रही थी।

इस मामले में भी तेलंगाना पुलिस ने कहा था कि आरोपी पुलिस से हथियार छिनने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे और इसलिए उन्हें मारा गया। अब घटना को 7 महीने हो गए हैं लेकिन जांच अभी तक जारी है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.