Thursday, Nov 30, 2023
-->
epf-balance-you-can-check-pf-account-balance-sitting-at-home-know-the-process-prsgnt

PF खाते में जमा रकम जानने के लिए अपनाएं ये क्विक टिप्स, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के बाद भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने अंशधारकों के खाते में 8.5 फीसद की दर से ब्याज क्रेडिट कर रहा है और इसी वजह से ईपीएफओ के छह करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। 

दरअसल, ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ अकाउंट में वित्त वर्ष 2019-20 का ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। अब अगर आप वेतनभोगी तबके से हैं तो अब आपको यह देखना होगा कि ब्याज की राशि जुड़ने के बाद आपके ईपीएफ खाते में जमा राशि कितनी हो गई है। इसके लिए आपको अपना बैलेंस देखना होगा और इसका हिसाब किताब आप पासबुक के जरिए भी रख सकते हैं। 

चीनी कंपनी पर मेहरबान मोदी सरकार, कांग्रेस ने दागे भाजपा पर सवाल

इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे जैसे- आप मिस्ड कॉल, एसएमएस, यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये आपको विस्तार से बताते हैं। 

1. आप SMS के जरिए भी पता लगा सकते हैं जिसके लिए आपको....

- अपने मोबाइल से नंबर 7738299899 पर SMS करना होगा।

-इसके बाद आपको अपने मोबाइल से EPFOHO UAN ENG. या जिस भाषा में भी आप चाहें उसको 'ENG.' की जगह लिख सकते हैं। यहां अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में जवाब देने की सेवा उपलब्ध है। बस आपको देखना है कि आप किस भाषा में जानकारी चाहते हैं और आपको उसी के अनुसार आपको टाइप करना होगा- EPFOHO UAN HIN. 

- जैसे ही आप इस मैसेज को भेजेंगे तो आपको एक नया SMS मिलेगा जिसमें आपको आपके पीएफ खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। 

आंदोलित किसानों के समर्थक दिलजीत दोसांझ ने आयकर जांच की खबरों पर रखी अपनी बात

2. मिस्ड कॉल के जरिए
आप मिस्ड कॉल करके भी अपने पीएफ खाते में जमा राशि का पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको बस अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। जब आप इस नम्बर पर मिस्ड कॉल दे देंगे तब कुछ ही समय में आपको एक SMS मिलेगा, जिस पर आपको अपने पीएफ खाता में जमा रकम के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

टावर मामला: किसान आंदोलन के खिलाफ कोर्ट पहुंची RIL, कहा- हजारों कर्मचारियों का जीवन खतरे में...

3. Umang App के जरिए 
ये एप आपको प्ले स्टोर या आपके गूगल स्टोर पर मिल जाएगी। वहां से App डाउनलोड करना करने के बाद आपको इसमें उपलब्ध EPFO ऑप्शन को चुनने के बाद 'Employee Centric Service' पर जाना होगा और अब आपको अपना UAN नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा और इसके बाद आप 'View Passbook' के अंतर्गत अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।  

PMI ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर दिए संकेत, कहा- हो सकता है सुधार

4. मेंबर पासबुक की वेबसाइट के जरिए
इसके लिए आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाकर लॉग-इन करना पड़ेगा। अब आप UAN और पासवर्ड के डालने के बाद लॉग-इन करना होगा और पासबुक चेक करनी होगी।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरे...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.