Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ericsson-petitioned-in-sc-against-anil-ambani-congress-aap-prashant-bhusan-attacks-narendra-modi

अंबानी से बकाया वसूलने SC में टेलीकॉम कंपनी, विपक्ष के निशाने पर PM मोदी

  • Updated on 10/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राफेल विवाद में फंसे अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बकाए को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। एरिक्सन का आरोप है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 550 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाया है। इसलिए अनिल अंबानी समेत कंपनी के दो अधिकारियों को देश छोड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए। 

AAP लाभ के पद का मामला: अब हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

मायावती ने छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी दिया कांग्रेस को झटका

अब इस मामले को लेकर विपक्ष दल भी अनिल अंबानी के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और वामदलों ने कर्ज में डूबे अनिल अंबानी को आड़े हाथ लिया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी मोदी सरकार पर हमला किया है। 

कांग्रेस का तंज, कहा- 'चैंपियन ऑफ अनर्थ' साबित हुए हैं पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले में अंबानी और पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकाली है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'भारत के सबसे बड़ी डिफेंस डील में देने में मोदी की कार्यप्रणाली: 1- 45,000 करोड़ रुपये का डिफॉल्टर होना। 2- दूसरी कंपनी के पैसे को रखना, जो सुप्रीम कोर्ट में उसके भारत छोड़ने के लिए पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाए। 3- प्रधानमंत्री जिसे भाई कहें, लेकिन उसे कोई जरुरी अनुभव भी ना हो। #RafaleScam'

राहुल गांधी के हमलों के बीच बैंकों के बढ़ते बट्टे खातों पर जेटली ने दी सफाई

प्रशांत भूषण अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'एरिक्सन, आपको शायद गलत आदमी से पाला पड़ गया है! कैसे अनिल अंबानी देश छोड़ सकते हैं, जिन्हें 15 डिफेंस लाइसेंस, 20 हजार करोड़ रुपये राफेल डील से मिले हों। वह तो पसंदीदा क्रॉनी हैं। ऐसे में मोदीजी का क्या होगा? क्या फकीर भी अपना थैला उठाएगा और फरार हो जाएगा?'

किसानों की मांगों पर सीएम योगी ने दी सफाई, AAP सांसद ने लिया आडे़ हाथ

आम आदमी पार्टी के वकील विधायक अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि मिस्टर अनिल अंबानी को भारत नहीं छोड़ने दिया जाए। ऐसा क्या हो गया है? मैं हैरान हूं। मोदी सरकार अब क्या करेगी?'

अन्ना हजारे ने फिलहाल अनशन टाला, मोदी सरकार को दी मोहलत

पवार बोले- राफेल पर नहीं किया मोदी का समर्थन, कांग्रेस का शाह पर वार

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी मोदी-अंबानी की दोस्ती पर चुटकी लेते हुए लिखती हैं, 'मेरी जीत तेरी जीत, तेरी हार मेरी हार, सुन ऐ मेरे यार। तेरा गम मेरा गम, मेरी जान तेरी जान, ऐसा अपना प्यार। जान पे भी खेलेंगे, तेरे लिए ले लेंगे, सब से दुश्मनी। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.