नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकरात्मक बदलाव आया है। आयुष्मान भारत एक अनुपम उदाहरण है। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की स्थापना में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ता फोकस राजनीतिक इच्छाशक्ति पहली बार देखी गई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सब संभव हो रहा है। इससे भारत की जनता को बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मिल रही हैं।
अश्वनी कुमार असम के काजीरंगा में भारत में जन स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे और अनुकरणीय कार्यों और इनोवेशन पर केंद्रित 5वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र जननी शिशु स्वास्थ देखभाल सेवाओं के साथ गैर संचारी और संचारी रोगों नेत्र व दंत आदि देखभाल के लिए बेहतर विकल्प के रूप में उभर रहा है। 2025 तक टीवी रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में भी इस विषय पर जोर दिया गया है।
इस क्षेत्र में हुई नई पहल और सर्वोत्तम कार्यों को इस मंच पर हम जानेंगे। तथा राज्य परिदृश्य के अनुसार राज्य सरकारें उनका अनुसरण करने पर विचार करेंगी। केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि निशुल्क औषधि और ने नैदानिक सेवाओं संबंधित प्रावधान लागू करने से स्वास्थ्य पर जेब से होने वाले खर्च में कमी आई है।
सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ देखभाल कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 10 करोड़ गरीब और 50 करोड़ आबादी संवेदनशील परिवारों को कवर करेगी तथा स्वास्थ देखभाल पर अधिक खर्च के कारण होने वाले वित्तीय संकट और गरीबी से सुरक्षा प्रदान करेगी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा असम के मुख्यमंत्री श्री सरबानंद सोनोवाल आदि विशेष रुप से मौजूद थे
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...
NCERT ने 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां...