नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विदेशी सांसदों को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) जाने की सरकार के इजाजत पर कांग्रेस (Indian National Congress) भड़क गई है। कांग्रेस ने बीजेपी (Bharatiya Janata Party) और केंद्र सरकार के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय नेताओं के जम्मू-कश्मीर जाने पर राष्ट्रवाद को खतरा बताने वाले विदेशी नेताओं को इजाजत देकर भारत की संसद और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कश्मीर दौरे के लिए यूरोपियन यूनियन के सांसदों का स्वागत हो रहा है, जबकि हमारे जाने पर बैन है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इसको लेकर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कश्मीर में यूरोपियन सांसदों का सैर-सपाटा, बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया।"
कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।https://t.co/hAHVigzGFU — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2019
कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।https://t.co/hAHVigzGFU
आंतरिक मामला मामले के खिलाफ है EU सासंदो का दौरा कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर के प्रस्तावित दौरे को सरकार से इजाजत मिलने पर है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि यूरोपीय नेताओं को आमंत्रित करने से जुड़ा सरकार का यह कदम भारत के उस सतत रुख के खिलाफ है कि जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।
भारतीय संसद की संप्रभुता और सांसदों के विशेषाधिकार का हुआ अपमान उन्होंने एक बयान जारी कर सवाल किया कि क्या भारतीय राष्ट्रवाद का यह नया स्वरूप है? शर्मा ने आरोप लगाया कि यूरोपीय संघ के सांसदों के लिए सरकार की ओर से रेड कार्पेट बिछाया जाना और उन्हें जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए आमंत्रित करना भारतीय संसद की संप्रभुता और सांसदों के विशेषाधिकार का अपमान है। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के नेताओं और संसद के सदस्य श्रीनगर गए तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और किसी व्यक्ति या संगठन से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
गुलाम नबी आजाद को दो बार वापस भेज दिया था दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि जब भारतीय नेताओं को जम्मू-कश्मीर के लोगों से मुलाकात करने से रोक दिया गया तो फिर राष्ट्रवाद का चैम्पियन होने का दावा करने वालों ने यूरोपीय नेताओं को किस वजह से जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की इजाजत दी?
उन्होंने आरोप लगाया कि यह भारत की संसद और लोकतंत्र का अपमान है। कांग्रेस इसलिए और भड़की हुई है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद हालात का जायजा लेने गए गुलाम नबी आजाद को दो बार वापस दिल्ली भेज दिया था। जब राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के तमाम सांसद और पार्टी के नेता जम्मू-कश्मीर गए तो उन्हें भी एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023-24, जनता को राहत की...
आर्थिक समीक्षा भारत के विकास पथ का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है...
राष्ट्रपति अभिभाषण 2024 के आम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र:...
पूर्व PM मनमोहन सिंह ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर' से...
फिल्म 'पठान' की कामयाबी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार
अदाणी समूह के खिलाफ निष्पक्ष जांच को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने PM...
भारतीय कुश्ती महासंघ प्रकरण : बबीता फोगाट समिति में शामिल
केंद्र ने कोर्ट से कहा - ‘पीएम केयर्स फंड' एक सरकारी कोष नहीं है
उद्योग जगत को बजट में लीक से हटकर कदमों के ऐलान की उम्मीद