Sunday, Oct 01, 2023
-->
ever-met-250-rupees-get-7-million-today

कभी मिलते थे 250 रुपए, आज मिलते हैं 7 करोड़

  • Updated on 3/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय क्रिकेट में एक समय यह आलम था कि एक टैस्ट मैच के लिए क्रिकेटरों को 250 रुपए मिला करते थे और मैच जल्द समाप्त होने की सूरत में दिन के 50 रुपए कट जाया करते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि बी.सी.सी.आई. के शीर्ष ग्रेड में शामिल खिलाडिय़ों को 7 करोड़ रुपए की मोटी फीस दी जा रही है।

बी.सी.सी.आई. का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सी.ओ.ए.) ने जब से भारतीय क्रिकेटरों के लिए नए अनुबंध की घोषणा की है तब से खिलाडिय़ों की फीस को लेकर काफी दिलचस्प तथ्य सामने आ रहे हैं। सी.ओ.ए. ने क्रिकेटरों के लिए एक नया ग्रेड ‘ए प्लस’ शुरू किया है जिसमें शामिल 5 क्रिकेटरों को सालाना 7-7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

आल राउंडर हार्दिक पंड्या से तुलना होने से घबराए विजय शंकर, बताई वजह

इसके बाद ए ग्रेड में 5 करोड़ रुपए, बी ग्रेड में 3 करोड़ और सी ग्रेड में 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। क्रिकेटरों की मौजूदा भारी भरकम फीस को देखते हुए वह जमाना भी याद आ जाता है जब क्रिकेटरों को 1950 के दशक में 1 टैस्ट मैच के लिए 250 रुपए मिला करते थे।

पूर्व कप्तान और मशहूर लैफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने उस समय को याद करते हुए कहा था, ‘‘मैंने जब 1967 में अपना टैस्ट करियर शुरू किया था तो मुझे एक टैस्ट मैच की फीस 700 रुपए मिला करती थी।’’बेदी ने कहा था, ‘‘मुझे याद है जब 50 के दशक में न्यूजीलैंड की टीम भारत आई थी तो भारत ने एक टैस्ट मैच 4 दिन के अंदर जीत लिया था। उस समय बोर्ड ने खिलाडिय़ों की मैच फीस से एक बचे दिन के 50 रुपए काट लिए थे। उन्हें 250 रुपए के बजाय 200 रुपए दिए गए थे।’’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.