Tuesday, Sep 26, 2023
-->
every adult will be able to get a booster dose of corona

10 अप्रैल से कोरोना की बूस्टर डोज लगवा सकेगा हर वयस्क, निजी अस्पतालों में मिलेगी

  • Updated on 4/8/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक उपलब्ध कराए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। मंत्रालय ने कहा 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोग, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाये नौ महीने हो गये हैं वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘यह निर्णय किया गया है कि कोविड-19 की एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा सभी टीकाकरण केंद्रों में होगी।’ मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 15 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के करीब 96 प्रतिशत हिस्से को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि करीब 83 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

 

मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के र्किमयों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि पात्र आबादी के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के जरिये जारी मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम और स्वास्थ्य र्किमयों, अग्रिम मोर्चे के र्किमयों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगी तथा उन्हें देने की गति बढ़ाई जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.