Thursday, Mar 30, 2023
-->
every-student-will-be-assessed-in-government-funded-schools

सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में एक-एक छात्र का होगा मूल्यांकन

  • Updated on 8/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के सभी वित्त पोषित सरकारी स्कूलों में बीते वर्ष जिस तरह से मिशन बुनियाद के तहत तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक शिक्षण गतिविधियां संचालित की गईं। उसी तरह अकादमिक सत्र 2022-23 में भी दिल्ली के सभी वित्त पोषित स्कूलों में मिशन बुनियाद की गतिविधियां संंचालित की जाएंगी। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि इन कक्षाओं के लिए दो मूल्यांकन टूल तैयार किए गए हैं।

3 अगस्त से जेएनयू शुरू करेगा ऑफलाइन कक्षाएं

जिसमें एक तीसरी से 5वीं कक्षा तक और दूसरा छठवीं से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है। छात्रों का किस तरह से मूल्यांकन करना है यह शिक्षक मैनुअल में दिया गया है। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में सभी कक्षाध्यापक को एक एक बच्चे का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय ने सरकार द्वारा वित्त पोषित सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि मौजूदा अकादमिक सत्र में छात्रों की पढऩे की क्षमता, गणित का स्तर मूल्यांकित किया जाए।

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण 7 से होंगे शुरू

निदेशालय द्वारा खोला गया मूल्यांकन मॉड्यूल 16 अगस्त तक खुला रहेगा। जिसमें कक्षा 3 से लेकर 9वीं कक्षा तक के छात्रों की अटेंडेंस प्रतिदिन रिकॉर्ड करनी है। मिशन बुनियाद के इस मॉड्यूल में तीसरी से 9वीं कक्षा तक के छात्रों का पढऩे का स्तर भी एचओएस को अपडेट करना होगा। इसी क्रम में डीडीई जिला को प्रतिदिन एक स्कूल में विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां वह कम से कम 10 बच्चों का रैंडम सीखने का स्तर जांचेंगे। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.