Monday, Oct 02, 2023
-->
evm-found-in-hotel-during-voting-in-bihar-notice-to-election-officer-after-heavy-riot

बिहार में वोटिंग के दौरान होटल में मिली EVM, भारी हंगामे के बाद चुनाव अधिकारी को नोटिस

  • Updated on 5/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोमवार को पांचवे चरण (Fifth Phase) में हुए मतदान के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर (Mujafferpur)  लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग के दौरान पास के ही एक होटल में ईवीएम (EVM) मशीन पाई गई। जिसके बाद लोगों ने जमा होकर भारी हंगामा करना शुरु कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों ने जमा होकर जमकर हंगामा किया। 

दरअसल इस ईवीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार (Avdesh Kumar) के संरक्षक में पाया गया। इसके बाद उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम 4 ईवीएम मशीनों को बैकअप के तौर पर लेकर चल रही है। ताकि अगर किसी भी बूथ (Polling booth) पर ईवीएम खराबी की शिकायत आती है तो उसे तत्काल बदला जा सके। 

सुप्रीम कोर्ट में VVPAT पर याचिकाएं खारिज, CJI ने कहा- इस मामले को बार-बार क्यों सुने?

इसके साथ ही बताया गया है कि उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने पास के ही पोलिंग बूथ संख्या 1 पर जाकर अपने मतदान की इच्छा जताई है। जिसके बाद अवधेश कुमार उस मतदान केंद्र के पास वाले एक होटल (Hotel) में ईवीएम मशीन को लेकर उतर गए। इसी दौरान मतदान केंद्र पर कुछ लोगों को इस बात की जानकारी मिल गई। उन्हें अंदाजा हुआ कि अधिकारी के पास 2 ईवीएम मशीन हैं जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। 

दिल्ली में दम दिखाने को तैयार BJP, आज योगी तो कल PM मोदी करेंगे चुनाव प्रचार

इलाके में हंगामा होने के बाद स्थानीय एसडीओ कुंदन कुमार वहां पहुंचे और ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है ईवीएम मशीन होटल में कैसे पहुंची।

ममता बनर्जी पर बरसी साध्वी प्रज्ञा, बोलीं- जिसके अंदर शैतान बैठा हो उसके अंदर भगवान कैसे आएंगे?

गौरतलब है कि पांचवे चरण में 6 मई को हुए मतदान में बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट समेत 5 सीटों पर मतदान हुए थे। इसके साथ ही देश भर के 9 राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ है। लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.