Wednesday, May 31, 2023
-->
evms praised several judicial decisions: chief election commissioner rajeev kumar

कई न्यायिक फैसलों में EVM की तारीफ की गई है : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर शिकायत करने वाली पार्टियों ने भी इसी उपकरण का उपयोग करके चुनाव जीते हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘अगर ईवीएम बोल सकती तो शायद यही कहती कि जिसने तेरे सर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है।'' 

विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर लगाया महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन के बाद ईवीएम का इस्तेमाल शुरु हुआ, लिहाजा कानून को लागू करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है। कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय सहित कई न्यायिक फैसलों में ईवीएम की प्रशंसा की गई है। जिन लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ जनहित याचिकाएं दायर की हैं, उन पर अदालतों ने जुर्माना तक लगाया है।

निर्वाचन आयोग ने किया मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी ईवीएम पर सवाल उठाने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा था कि इसे 'राजनीतिक फुटबॉल' के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कुमार ने याद दिलाया कि आयोग ने अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों का विवरण दिया गया था, जिन्होंने ईवीएम के जरिए चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि 36,000 पेपरट्रेल मशीन (वीवीपीएटी) की गिनती का ईवीएम की गिनती से मिलान किया गया है और परिणाम 100 प्रतिशत सटीक आया है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा: सीईसी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे। केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संभावित समय के बारे में यहां एक संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि जहां भी चुनाव कराए जाने हैं, वहां आयोग का कर्तव्य है कि तय प्रक्रिया के तहत सरकार का गठन कराया जाए। 

‘मेक इन इंडिया' पहल ‘जोक इन इंडिया' बन गई है : तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव

  •  

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी तरह मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। सीईसी ने कहा कि पुनर्व्यवस्थित और नए निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त चुनाव पंजीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। कुमार ने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए और मौसम, सुरक्षा चिंताओं और अन्य सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा। 
 

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की बैठक में केजरीवाल और अखिलेश यादव, हिंदी में लगे नारे

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.