Monday, Oct 02, 2023
-->
ews dg nursery admission: application process will start from march 29 instead of 22

ईडब्ल्यूएस नर्सरी दाखिला : 22 की बजाय अब 29 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

  • Updated on 3/19/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के 1700 से अधिक प्राइवेट स्कू लों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग(ईडब्ल्यूएस) और डिसएडवांटेड कैटेगरी(डीजी) के नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की आवेदन प्रक्रिया को संशोधित कर दिया है। डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन पब्लिक स्कूल शाखा योगेश पाल सिंह ने वीरवार को कहा कि अब 22 मार्च की बजाय 29 मार्च से इस कैटेगरी की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रो. रमेश सी गौड़ एनएसडी के कार्यवाहक निदेशक बने

12 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे अभिभावक
अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित हो रही इस दाखिला प्रक्रिया में 12 अप्रैल तक अभिभावक नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं इस कैटेगरी में पहला ड्रॉ 19 अप्रैल को निदेशालय द्वारा जारी किया जाएगा। एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले आवेदक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। निजी स्कू लों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के अंतर्गत 25 फीसद सीटें आरक्षित होती हैं।

यूजीसी ने चार वर्षीय अंतर-स्नातक कार्यक्रम का मसौदा दिशा निर्देश किया तैयार

ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के लिए आयु सीमा
नर्सरी कक्षा के लिए 3 से 5 वर्ष
केजी के लिए 4 से 6 वर्ष
पहली कक्षा के 5 से 7 वर्ष
सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के लिए आयु सीमा
नर्सरी के लिए 3 से 9 वर्ष
केजी के लिए 4 से 9 वर्ष
पहली कक्षा के लिए 5 से 9 वर्ष

बैचलर ऑफ वोकेशन को इंजीनियरिंग डिप्लोमा बीएससी के समकक्ष माना जाएगा: एआईसीटीई

दस्तावेज जो जरूरी हैं
दिल्ली में स्थाई निवास प्रमाण पत्र(बीपीएल, एएवाई, राशन कार्ड), 1 लाख रुपए से कम वार्षिक आय का आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। एससी, एसटी ओबीसी, अनाथालय में रह रहे बच्चे, ट्रांस जेंडर या एचआईवी से ग्रसित छात्रों को डीजी कैटेगरी में माना जाएगा। वहीं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पास सीडब्ल्यूएसएन सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आईजीएनसीए में लगी वैदिक, भक्ति काल से लेकर आजादी तक महिलाओं का इतिहास बताती प्रदर्शनी

मॉनिटरिंग सेल करेगी निगरानी
ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी में जिला शिक्षा निदेशकों की निगरानी में काम कर रही मॉनिटरिंग सेल इस दाखिला प्रक्रिया की निगरानी करेगी। किसी स्कूल द्वारा डोनेशन मांगने पर उस राशि का 10 गुना जुर्माना स्कूल पर लगाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.