Monday, Sep 25, 2023
-->
ex-cm-raman-singh-son-in-law-is-accussed-of-50-crore-fraud

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह के दामाद पर लगा ये बड़ा आरोप, केस दर्ज

  • Updated on 3/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमसिंह के दामाद पर 50 करोड़ रुपये के कथित अनियमितता का आरोप लगा है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सिंह दामाद पुनीत गुप्ता पर सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रूपये की कथित वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है। 

BJP संसदीय दल की बैठक आज, प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का हो सकता है ऐलान

मामले को लेकर रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी मामला डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशओर सहारे की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। सहारे ने शिकाय में कहा कि गुप्ता ने अपने कार्यकाल में 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता की है।

पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले- मैं अकेला नहीं पूरा देश चौकीदार

बता दें कि 2017 में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी रमन सिंह के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाले में जांच की मांग कर चुकें हैं। उन्होंने कहा कथा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ जाच शुरु करनी चाहिए। जोगी ने पनामा दस्तावेज मामलों में भी कथित तौर पर रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के विदेशी बैंक खातों से जुड़े मामले की कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर जांच नहीं की गई तो वो उपवास करेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.