नई दिल्ली/ चंदन जायसवाल। आम लोगों की जिंदगियों को बड़े पर्दे पर उतारने का ट्रेंड बॉलीवुड (Bollywood) में जोर पकड़ रहा है। अब ऐसे सब्जेक्ट्स फिल्मों का हिस्सा बनते जा रहे हैं, जिसमें लोग खुद की कहानी को देख पाते हैं। इस शुक्रवार ऐसी ही एक कहानी फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जो समाज का आईना बनने का काम करेगी।
फिल्म का नाम है ‘बाला’ (Bala)। इस फिल्म में तीन ऐसे स्टार्स नजर आएंगे, जो हमेशा से ही अपने आऊट ऑफ द बॉक्स कैरेक्टर्स के लिए पहचाने जाते हैं। इनमें शामिल हैं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), यामी गौतम (Yami Gautam) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने।
फिल्म गंजेपन और उससे जूझ रहे लोगों की जिंदगी पर आधारित है। इसके साथ ही फिल्म खूबसूरती को फिर से परिभाषित करने का भी काम करती है। फिल्म प्रोमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे आयुष्मान, यामी और भूमि ने पंजाब केसरी (Punjab Kesari)/ नवोदय टाइम्स (Navodaya Times)/ जगबाणी (Jagbani)/ हिंद समाचार (Hind Samachar) से खास बातचीत की। पेश हैं इसके प्रमुख अंश।
लोगों की सोच बदलेगी यह फिल्म: आयुष्मान खुराना इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की सोच बदलने वाली है। ये फिल्म खुद से प्यार करना सिखाती है। हमारे देश में खूबसूरती की जो परिभाषा है, हमने कोशिश की है कि इस फिल्म के जरिए हम उसे बदल सकें। अगर दस में से दो लोगों की भी सोच हम बदल पाते हैं तो फिल्म हमारे हिसाब से सफल साबित हो जाएगी।
फ्रैश होगी कैमिस्ट्री एक एक्टर के लिए हमेशा मुश्किल होता है कि अगर आप किसी एक्टर के साथ दोबारा काम कर रहे हो तो आपकी पिछली फिल्म की कैमिस्ट्री आपकी नई फिल्म पर हावी नहीं होनी चाहिए। भूमि और यामी दोनों के ही साथ इस फिल्म में मेरी कैमिस्ट्री बिल्कुल फ्रैश है। रही बात फिल्म के कॉन्सैप्ट की तो ये मेरी बाकी फिल्मों की ही तरह सबसे अलग है। मैं चाहता था कि इस फिल्म को शूट करने के लिए मैं अपने बाल मुंडवा लूं लेकिन फिल्म में अलग-अलग स्टेज दिखाने थे इसलिए ऐसा नहीं कर पाया।
पिछले प्रोफेशन से मिला एक्टिंग में फायदा एक्टर बनने से पहले मैं एक एंकर, (Anchor) रेडियो जॉकी (Radio Jockey) और सिंगर (Singer) रह चुका था। इन सबके कारण मेरी मीडियम की समझ काफी बेहतर हो गई थी। बॉलीवुड (Bollywood) के बाहर के लोगों का सिनेमा के प्रति नजरिया भी मेरे साथ में था, जिसका मुझे काफी फायदा हुआ।
विक्की डोनर से शुरू हुआ नया दौर: यामी गौतम मेरी और आयुष्मान की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से सिनेमा में एक नए दौर की शुरूआत हुई। इसने अलग और टैबू माने जाने वाले सब्जैक्ट्स के लिए सिनेमा में रास्ते बनाए। अच्छा लगता है कि अब फिल्में ऑडियंस को एंटरटेन करने के साथ मैसेज भी देती हैं।
आयुष्मान के साथ करियर की शुरूआत करना इत्तेफाक मैं व आयुष्मान फैमिली फ्रैंड भी हैं। ये इत्तेफाक था कि हमारी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ साथ में थी। मुझे इस बात की बहुत खुशी भी है। करीब 7 साल बाद हम फिर साथ में काम कर रहे हैं। इतने लंबे समय में हमने काफी सीखा और काफी ग्रो किया है। आयुष्मान अपने करियर में जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं। उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिला है और जिस तरह की फिल्में आयुष्मान कर रहे हैं, वो सक्सैस डिजर्व करते हैं।
कमियों को करती हूं सैलीब्रेट: भूमि पेडनेकर मैंने हमेशा से खुद से प्यार किया है। मुझे रियल लाइफ में किसी भी चीज के लिए कॉम्पलैक्स नहीं हुआ। मैं जैसी हूं वैसे ही मैंने खुद को स्वीकार किया है और यही वजह है कि मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं। मैंने हमेशा से यही कहा है कि मैं ऐसी ही हूं और समाज के हिसाब से मुझमें जो कमियां हैं, उन्हें मैं कैमरे के सामने सैलीब्रेट करूंगी। अगर वो कमियां मेरे कॉम्पलैक्स होते तो मैं ऐसा नहीं कर पाती।
आलस का गया जमाना मैं अपने करियर में आज जहां भी हूं, वो अपनी फिल्मों के कारण हूं। पहली फिल्म की बात करूं या इस फिल्म की, हमेशा अलग किरदार निभाए। मेरे किरदार कभी आसान नहीं होते, बहुत मेहनत करनी पड़ती है और शायद अब ऑडियंस भी मुझसे वो उम्मीद करती है। आप चाहे इंडस्ट्री के अंदर से हों या फिर बाहर से, आपको ज्यादा मौके नहीं मिलते क्योंकि बहुत लोग हैं और बहुत टैलेंट है। अब वो जमाना गया जब एक्टर आलसी हुआ करते थे। अब समय बदल चुका है। मैं भी कोशिश करती हूं कि अपनी हर फिल्म में मैं कुछ नया लेकर आऊं और अपने काम में कुछ सुधार करूं। एक एक्टर के तौर पर मुझमें काफी बदलाव आए हैं लेकिन मानसिक रूप से मैं आज भी वही इंसान हूं जो पहले थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...