नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) की चर्चित जोड़ी ‘सार्तिक’ यानी कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बड़े पर्दे पर साथ आने के लिए तैयार हैं। आज वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर इनकी फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हो रही है। कई रोमांटिक फिल्में दे चुके इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने इसका निर्देशन किया है। साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ को भी इम्तियाज ने ही निर्देशित किया था, जिसे इस बार वह नए कलेवर के साथ फिर से ला रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची कार्तिक और सारा की जोड़ी ने पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/ हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश...
Propose Day पर रिलीज हुआ 'लव आज कल' का दर्द भरा गाना 'मेहरमा'
2009 में भी सेट पर मस्ती करती थी, आज भी करती हूं : सारा सारा अली खान का कहना है, ‘जब साल 2009 में ‘लव आजकल’ (Love AAJ Kal) की शूटिंग चल रही थी, तब मैं कई बार उसके सेट पर गई थी और अब साल 2020 में आई ‘लव आजकल’ का हिस्सा बन गई हूं जो एक अलग एक्सपीरियंस है। तब मैं सेट पर जाकर खाना खाती थी लेकिन अब नहीं खाती। तब मैं सेट पर मेकअप के साथ खेलती थी और अब इस्तेमाल में लाती हूं, तब सेट पर मैं सिर्फ शोर-शराबा करती थी और अब एक्टिंग करने की कोशिश करती हूं। तब और अब में सिर्फ एक बात समान है और वह है कि मैं पहले भी सेट पर मस्ती करती थी और आज भी करती हूं।’
मस्तीखोर थी स्कूल के दिनों में सारा कहती हैं, ‘स्कूल के दिनों में मुझे पढ़ाई का बहुत शौक था लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे मस्ती करने में मजा आता था। यही वजह है कि मैं उन दिनों बहुत ही मस्तीखोर थी। अलग-अलग तरीके से पूरी क्लास का ध्यान दूसरी तरफ बांट देती थी, कभी चीजें उठाकर फेंक देती थी, लोगों का मजाक उड़ाती थी और फिर जोर-जोर से हंसती थी, कभी क्लास के बीच में ही गाना गाने लगती थी। उन दिनों मेरा वजन करीबन 90 किलो था, तब मेरा बैठ जाना ही काफी होता था, कभी किसी को पीटने की जरूरत नहीं पड़ी।’
सारा-कार्तिक ने 'लव आज कल' के ट्रेलर लॉन्च पर Reveal किया वैलेंटाइन डे प्लान, देखें Video
ब्रेकअप से बाहर आने के लिए उसे स्वीकार कीजिए सारा के मुताबिक, ‘ब्रेकअप से बाहर आने का सबसे बेहतर तरीका है कि उसे स्वीकार करके उसका सामना कीजिए। कई बार हम उससे दूर भागने के लिए खुद को अलग-अलग चीजों में व्यस्त रखते हैं लेकिन वह गलत है। ऐसा करके कुछ नहीं होता और ये बात सिर्फ ब्रेकअप (Break UP) ही नहीं बल्कि जिंदगी में आने वाली सभी मुश्किलों पर फिट बैठती है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निकलने के लिए जरूरी है कि हम उसका सामना करें।’
लोगों की प्रतिक्रिया से बढ़ गई हैं हमारी उम्मीदें: कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का कहना है, ‘हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती कि ट्रेलर और गाने आते ही ट्रेंड करने लगे। इतना ही नहीं, फिल्म के डायलॉग तक लोगों के दिमाग से चिपक चुके हैं। फिल्म (Film) रिलीज होने से पहले ही जिस तरह का रेस्पॉन्स (Response) हमें मिला है, उससे पता चलता है कि लोगों को फिल्म से जुड़ी हर चीज पसंद आ रही है जो बहुत ही कम देखने को मिलता है। इससे हमारी भी उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं और हम बहुत उत्साहित हैं। हां, फिल्म की रिलीज को लेकर थोड़ी घबराहट भी है।
प्यार कभी नहीं बदलता फिल्म ‘लव आज कल’ के बारे में कार्तिक कहते हैं, ‘प्यार हमेशा प्यार ही रहता है और मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर कभी नजरिया बदलता है। हां, कुछ चीजें बदलती हैं जैसे पहले कम्यूनिकेशन गैप हुआ करता था, जो अब नहीं है। अब बहुत माध्यम हैं जिसके द्वारा आप अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।’
उतार-चढ़ाव से भरा रहा सफर कार्तिक का कहना है, ‘मैं हमेशा अच्छा काम करते रहना चाहता हूं। मेरी हमेशा से चाहत रही है कि मुझे काम करने के मौके मिलते रहें। पहले मेरे पास ये मौके नहीं होते थे, चॉइस नहीं होती थी लेकिन अब होती है। बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरी रही है यह जर्नी लेकिन अब ट्रैक पर आ गई है। जिस तरह से मेरी फिल्म को सफलता मिल रही है वह एक सपने की तरह है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। मुझे उम्मीद है कि ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।’
सारा के साथ Spot हुए कार्तिक आर्यन, यूजर्स ने कहा- Perfect boyfriend
अद्भुत है प्रशंसकों का प्यार कार्तिक कहते हैं, ‘हम बहुत खुश हैं कि फैन्स हमें इतना प्यार दे रहे हैं। अभी तक उन्होंने हमें (सारा संग) साथ में किसी फिल्म में नहीं देखा है, इसके बावजूद जो प्यार हमें दिखा रहे हैं वह सच में अद्भुत है। इसके लिए हम उनके बहुत ही शुक्रगुजार हैं।
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत
कांग्रेस ने BJP के साथ गठबंधन के बाद JDS की धर्मनिरपेक्ष साख पर उठाए...
SEBI ने म्यूचुअल फंड की फोरेंसिक जांच के लिए 34 इकाइयों को किया...
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूछा- जोशीमठ पर विशेषज्ञों की रिपोर्ट...
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में खुद को गोली मारने वाले युवक की मौत