Saturday, Jun 10, 2023
-->
exclusive-interview-with-stree-movie-cast

Exclusive Interview : डराने के साथ हंसाएगी भी ये ‘स्त्री’

  • Updated on 8/30/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्सर फिल्म मेकर अपनी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है जो दर्शकों को डराएगी लेकिन एक अलग अंदाज में। फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी इसलिए ज्यादा इंटरेस्टिंग है क्योंकि यह सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक लड़की की आत्मा (चुड़ैल) हर साल शहर में आती है और मर्दों को मारकर उनके कपड़े छोड़ जाती है।

इस फिल्म में आपको राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग के साथ-साथ लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। 31 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे राजकुमार, अपारशक्ति और अभिषेक ने नवोदय टाइम्स/ पंजाब केसरी/ जग बाणी/ हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश है मुख्य अंश:

Video: कृति सैनन ने भूतों के साथ लगाए ठूमके, कहा 'आओ कभी हवेली पे'

अब मर्द को भी दर्द होगा: राजकुमार राव
‘सालों से ये कहा जाता रहा है कि औरतों को अंधेरे में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, लेकिन इस बात को हमने ये कहते हुए पलट दिया है कि अंधेरा होने के बाद मर्दों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि अब उनको स्त्री से खतरा है।’

Navodayatimes

'स्त्री’ नाम मैंने सुझाया
‘कहानी सुनने के बाद सबसे पहले मैंने फिल्म का टाइटल पूछा। पहले फिल्म का नाम था ‘ओ स्त्री कल आना’। मैंने सबको ‘स्त्री’ टाइटल सजेस्ट किया। सभी को ये टाइटल पसंद आया और वो राजी हो गए।’

सच्ची घटना पर आधारित
ये एक बड़ी फैमिली हॉलीडे फिल्म है। इसकी शूटिंग के लिए हम सभी लगभग 40 दिनों तक चंदेरी में रहे। हमने इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में भी की। हर दिन ऐसा लगता था कि हम किसी पिकनिक पर आए हैं। ‘स्त्री’ हॉरर व कॉमेडी का एक बेहतरीन तालमेल है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर के आसपास घूमती है।

शॉट्र्स खुद देने के लिए सीखी सिलाई
‘अपने सारे शॉट्र्स खुद शूट करने के लिए मैंने सिलाई सीखी। इसे सीखते वक्त पता चला कि कितना मुश्किल होता है मशीन को ऑपरेट करना।

’बॉलीवुड में बने रहने के लिए लगातार काम करते रहना जरूरी : राजकुमार राव

श्रद्धा इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी च्वाइस: अभिषेक बनर्जी
‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर एक अलग अंदाज में दिखाई देंगी। सच कहूं तो ‘स्त्री’ के लिए श्रद्धा सबसे अच्छी च्वाइस थीं। उनकी एक्टिंग से आप पहचान ही नहीं सकते कि वो असली स्त्री हैं या नहीं।’

Navodayatimes

वक्त सलाहडरावनी जगहों पर शूटिंग के
डरावनी जगहों में शूट करने के कारण हमें कहीं भी अकेले नहीं जाने की सलाह दी गई थी। इसके साथ ही लड़कियों को भी बाल खुले रखकर नहीं निकलने को बोला गया था। हमें ये भी हिदायत दी गई थी कि बाहर हम परफ्यूम लगाकर न जाएं।

खुद को खुशकिस्मत मानता हूं: अपारशक्ति खुराना
‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सही लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। जिनके साथ काम करने के बारे में सोचकर मुम्बई आया था उनके साथ काम कर रहा हूं।’

Navodayatimes

राजकुमार और श्रद्धा ने चाणक्य को किया गलत साबित
‘शूटिंग के दौरान राजकुमार और श्रद्धा ने बहुत कंफर्टेबल फील कराया। चाणक्य ने कहा था कि दोस्ती बराबर के लोगों में होती है लेकिन दोनों ने उन्हें गलत साबित कर दिया।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.