Wednesday, Mar 29, 2023
-->
exercising demonstration of those hoping to join the army

Jantar Mantar: फौज में जाने की आस वालों का कसरत तोड़ प्रदर्शन

  • Updated on 4/5/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। बीते 2-3 वर्षों से कोरोना महामारी व अन्य कारणों से जल सेना, वायु सेना और थल सेना में नई भर्ती नहीं निकाली जा सकी है। जो भर्तियां पहले से नियत थीं उनके रिजल्ट रुके  हुए हैं लिहाजा 2020-21 की भर्तियों में सफल उम्मीदवार भी ज्वाइनिंग के इंतजार में दो सालों से घर बैठे हैं। इन्हीं भर्तियों को देखने वाले तकरीबन 1.5 लाख युवा भर्ती देखने की अपनी उम्र सीमा पार कर चुके हैं। वहीं लाखों उम्मीदवारों के एयर फोर्स नेवी में जाने के चांस खत्म हो गए हैं। इन्हीं सब बातों के कारण दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को देश भर के कोने कोने से आए 4000 से अधिक युवाओं ने कसरत तोड़ प्रदर्शन किया। युवाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि फौज की भर्तियां जल्द से जल्द निकाली जाएं। उन्हें उम्र सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाए। एयर फोर्स का लंबित रिजल्ट जारी किया जाए।

स्कूलों में लौटी रौनक, पहले हफ्ते में होगी फन लर्निंग

सरकार को भौजियों की भर्ती में हो गई 5 साल की देरी 
प्रदर्शन में एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के संदीप गुप्ता( पूर्व सेना अधिकारी) ने कहा कि 15 वर्ष तक मैंने देश सेवा की है। जंतर-मंतर पर सेना में भर्ती निकाले जाने की मांग कर रहे युवाओं का कहना सही है। देश में 3 वर्षों से कोई नई भर्ती सेना में नहीं की गई। अगर आज भर्ती नए सिरे से शुरू होती है तो दो युवा फौजियों को तैयार करने में देश को दो वर्ष लग जाएंगे। एक तरफ सरकार नए आयुध खरीद रही है उसे चलाने के लिए मैन पॉवर भी तो चाहिए। सरकार जब नीट, जेईई, यूपीएससी, एनडीए की परीक्षाएं आयोजित कर ले रही है तो फि र सेना में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन क्यों नहीं कर पा रही है। प्रदर्शन में प्रतीक दलाल ने कहा कि ढाई साल से कोई भर्ती नहीं आयी, पहले की परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं हुए। मांगों को लेकर हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद धर्मवीर को ज्ञापन लिखा है। प्रदर्शन में सीकर राजस्थान से आए वीरू ने कहा कि एक साल तक लडक़ा दौड़ता है एक दिन के लिए। लेकिन 3 साल से कोई भर्ती नहीं। जिनका मेडिकल फिजिकल ले लिया उनका रिजल्ट नहीं। सरकार से मांग है कि वह जल्द भर्ती खोले।



सुरेश सीकर से 350 किमी. चलकर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के प्रदीप के बाद सीकर राजस्थान से हाथ में झंडा लेकर दौड़ते सुरेश भींचर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर मंगलवार को खूब वायरल हुआ। सुरेश भींचर ने 29 मार्च की सुबह 9 बजे सीकर से दौडऩा शुरू किया था। वह 2 अप्रैल दोपहर ढाई बजे 350 किमी. का सफर दौड़ते हुए पूरा कर दिल्ली पहुंचे। मंगलवार को वह दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। जहां सुरेश ने कहा कि 350 किमी की दूरी मैंने 50 घंटे में पूरी की है। नागौर के नावां क्षेत्र में भीचरों का बास गांव के रहने वाले 24 साल के सुरेश ने कहा कि सेना में भर्ती होना मेरा सपना है। इसीलिए सीकर से दिल्ली तक दौड़ लगाकर आया हूं। सुरेश ने दिल्ली आकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा है। सुरेश ने कहा कि हर जिले से बीस बीस हजार लडक़े सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने दो साल से कोरोना के कारण भर्ती और रिटन एग्जाम पर रोक लगा रखी है। मेरी मांग है कि जल्द ही वैकेंसी निकाली जाए। जल्द ही तारीख तय की जाए।



5 चांस थे केवल एक का कर पाया इस्तेमाल
मैंने 2021 में एयरफोर्स की परीक्षा दी थी। 20 से 25 अगस्त तक उसका रिजल्ट आना था। लेकिन उसे अब तक जारी नहीं किया गया। मेरे पास 5 चांस थे। लेकिन बीते ढाई वर्षों में मैं केवल एक ही का इस्तेमाल कर पाया हूं। उसका भी अभी नतीजा नहीं आया। खेती के भरोसे कब तक घर बैठे रहेंगे।
-जितेंद्र, अलवर राजस्थान



नवम्बर 2020 में हुई थी परीक्षा, नतीजा अब तक नहीं
जनवरी 2020 में एयरफोर्स का लास्ट नोटिफिकेशन आया था। जिसकी भर्ती मार्च 2020 में होनी थी लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया गया। लिहाजा परीक्षा नवम्बर 2020 में हुई। जनवरी 2021 में मैंने फिजिकल हुआ मार्च तक मेडिकल हो गया। 31 मई 2021 को नतीजा आना था। जो अब तक नहीं आया।
-मोहित, हरियाणा रेवाड़ी



नेवी में 60 फीसद पास वाले एग्जाम में 93 फीसद की बनने लगी मेरिट
मैं गया से ट्रेन पकडक़र 1200 किमी. दूर इसलिए आया हूं ताकि सरकार से भर्तियां निकालने की गुहार लगाई जा सके। आर्मी में फिजिकल हुए थे लेकिन उसकी लिखित परीक्षा अब तक नहीं हुई। वहीं नेवी में पहले 60 फीसद से अधिक अंक वाले आवेदन कर लेते थे लेकिन अब 93 फीसद पर मेरिट बनती है।
-अक्षय कुमार, गया बिहार

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.