Sunday, Jun 11, 2023
-->
Explosion in headquarters premises of Intelligence Unit of Punjab Police in Mohali rkdsnt

मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका

  • Updated on 5/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोहाली में सोमवार रात को पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में एक धमाका हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने यहां बताया कि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार कर दिया है। फिलहाल जांच चल रही है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, धमाके को लेकर कोई अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। धमाका शाम 7.30 बजे हुआ। धमाके इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए। इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई।

पंजाब खुफिया कार्यालय सोहाना की तीसरी मंजिल पर विस्फोट की घटना हुई है। धमाके की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर है। बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। राज्य में पुलिस को अलर्ट कर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

 

 

comments

.
.
.
.
.