Monday, May 29, 2023
-->
Facebook india political Advertisement BJP Congress Social media SOBHNT

Facebook इंडिया को विज्ञापन देने वाली कंपनियों में BJP सबसे आगें, इतना पैसा करती है खर्च

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाल में सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर भारत में सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) के साथ मिलकर यूजर्स को प्रभावित करने के आरोप लगे थे। जिसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने जोरदार हमला किया था। इसी बीच एक निजी अखबार ने खुलासा किया है कि भारत में फेसबुक को सामाजिक मुद्दें राजनीति और चुनाव की कैटेगरी में सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी की लिस्ट में बीजेपी सबसे आगे हैं। बीजेपी ने पिछले 18 महीनों ने 4.61 करोड़ से ज्यादा के विज्ञापन दिए हैं वहीं कांग्रेस ने 1.84 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं। 

सूरत: BJP विधायक हर्ष सांघवी हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

10 टॉप विज्ञापन वाली में से 4 भाजपा से जुड़ी
इसके अलावा इस कैटेगरी में फेसबुक को सबसे ज्यादा टॉप 10 विज्ञापन देने वाली कंपनियों में से 4 बीजेपी से जुड़ी हुई है। इस सभी कंपनियों के कार्यालय का पता भी वहीं दिखाया गया है जो बीजेपी के दिल्ली हेडक्वार्टर का पता है। इनके पेज के नाम ‘माई फस्ट वोट फॉर मोदी’ MY First vote for modi (Rs 1.39 crore) और ‘भारत के मन की बात’ (Bharat ke man ki baat ) (Rs 2.24 crore) इसके अलावा नेशन विथ नमो (Rs 1.28 crore) जो कि खुद न्यूज मीडिया वेबसाइट बताता है। वहीं एक पेज बीजेपा नेता आर के सिन्हा से जुड़ा हुआ है। जिस पर 0.65 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।  

लद्दाख में गंभीर स्थिति को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेताया, कही यह बात...

कुल कमाई का 60 फीसद बीजेपी से मिलता है
बता दें इन सभी कंपनियों का पैसा मिलाकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कुल 10.17 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जो कि फेसबुक को टॉप 10 कंपनियों से प्राप्त कुल विज्ञापन 15.81 करोड़ का 60 फीसद हिस्सा है। इन टॉप 10 कंपनियों में पैसे खर्च करने वाले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aap) भी शामिल है। जिसने 69 लाख रुपए के विज्ञापन फेसबुक को दिए हैं।  

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ISIS आतंकी अबू यूसुफ जुटा रहा था विस्फोट का सामान, ऐसे हुआ खुलासा

PM मोदी और उनकी पार्टी से जुड़ा कंटेंट को बढ़ाते हैं आगे
एक डाटा के आंकडों के अनुसार फेसबुक इंडिया (Facebook India) को फरबरी 2019 से अबतक इस कैटेगरी में कुल 59.65 करोड़ रुपए के विज्ञापन प्राप्त हुए हैं। बता दें कंपनी इन विज्ञापनों को फेसबुक तक ही सीमित नहीं रखती बल्कि इसके अलावा अपने दूसरे प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर भी प्रचार करती है। 

'माई फस्ट वोट फॉर मोदी' नाम के पेज और 'भारत के मन की बात' नाम के पेजों को जनवरी 2019 में बनाया गया था। वहीं 'नेशन विथ नमो' के नाम के पेज को जून 2013 में बनाया गया था। यह सभी पेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी पार्टी से जुड़े कंटेंट को प्रमोट करते हैं मगर पार्टी ने सीधेतौर पर अपने लिंक उजागर नहीं किए हैं। 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.