Thursday, Sep 28, 2023
-->
fanney-khan-new-song-halka-halka-out-watch-beautiful-chemistry-between-rajkumar-and-aishwarya

#HalkaHalka: 'फन्ने खां' के नए गाने में दिखा ऐश और राजकुमार के प्यार का रंग

  • Updated on 7/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'फन्ने खां' से सालों बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना 'मोहब्बत' रिलीज किया गया था, जिसमें ऐश्वर्या एक रॉकस्टार के किरदार में नजर आईं थीं। इसी बीच अब 'फन्ने खां' का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। 

एमी जैक्सन की ये बोल्ड तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश, अक्षय-रजनीकांत के साथ जल्द आएंगी नजर

अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' का नया गाना 'हल्का हल्का' रिलीज हो चुका है, जो एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने में ऐश्वर्या और राजकुमार राव को फीचर किया गया है। जहां एक ओर यह गाना सुकून देने वाला है, वहीं इस गाने में दोनों स्टार की प्यारी सी केमेस्ट्री देखने लायक है। गाने में ऐश्वर्या एकदम अलग और ग्लैमेरस लुक में नजर आ रहीं हैं। 

 

अमित त्रिवेदी की कंपोजिशन में बने इस खूबसूरत रोमांटिक गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को सुनिधी चौहान और दिव्या कुमार ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है। 

Navodayatimes

हालांकि यह गाना नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली 'ये जो हल्का हल्का सुरुर है' का रीक्रिएशन है, लेकिन इसके बावजूद अमित त्रिवेदी ने इस गाने को अपना लुक देने की पूरी कोशिश की है। 

Navodayatimes

बता दें कि राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय पहली बार इस फिल्म से एक साथ काम करने जा रहे है। हालांकि राजकुमार ऐश्वर्या से 10 साल छोटे हैं बावजूद इसके वह फिल्म में ऐश्वर्या के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। 

फिल्म 'फन्ने खां' एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। जो एक पिता के संघर्ष को दिखाती है। अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल 3 अगस्त के रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.